राजनांदगांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। शहर से सटे गठुला नाला में तेज बहाव के बीच नाला पार करने की कोशिश करते बहे युवक का शव गोताखोरों ने ढूंंढ निकाला है। 24 घंटे बाद शव को पानी से निकाला गया। हादसे में 2 और व्यक्ति भी नाला पार करने की कोशिश कर रहे थे। दोनों बाल-बाल बच गए।
मिली जानकारी के मुताबिक चिखली पुलिस चौकी क्षेत्र के गठुला से बरगाही जाने वाले मार्ग में नाला पार करते समय स्कूटी में सवार 3 लोगों में से एक व्यक्ति बह गया। इस घटना कीजानकारी पुलिस को दी गई। मंगलवार दोपहर को स्कूटी से नाला पार करने की तीनों कोशिश कर रहे थे। इस दौरान एक व्यक्ति धनसाय साहू (52 साल) तेज बहाव में बह गया। इसके बाद दो अन्य स्कूटी सवार व्यक्ति बाल-बाल बच गए। बताया जा रहा है कि नाला पार करने के दौरान स्कूटी को धनसाय साहू नियंत्रित नहीं कर पाया। जिसके चलते वह पुलिया से गिर गया।
इधर पुलिस ने गोताखारों की मदद से हादसे के 24 घंटे बाद बुधवार शाम को शव को बरामद किया। गौरतलब है कि जिले में हर साल मानसून में नदी-नालों में उफान होने के बावजूद लोग लापरवाही बरतते हैं। जिसके चलते ऐसे हादसे हो रहे हैं। हाल ही में गैंदाटोला क्षेत्र के फाफामार मार्ग में स्थित एक नाला में तेज बहाव होने के बावजूद नाला पार करने की कोशिश में दो लोग बह गए थे। बाद में उनका शव काफी मशक्कत के बाद गोताखारों ने बरामद किया था।
-