राजनांदगांव

बापूटोला और देवकट्टा में चलाया जागरूकता अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 जुलाई। पुलिस चौकी चिचोला क्षेत्र के स्कूल ग्राम बापूटोला और डोंगरगढ़ क्षेत्र के ग्राम देवकट्टा के 200 से अधिक स्कूली छात्रों को जागरूक किया गया।
महिला बाल विकास संस्था द्वारा चलाए जा रहे बेटी बचाओं बेटी पढ़ाओ अभियान एवं राजनांदगांव पुलिस की मिशन सायबर सुरक्षा के तहत सायबर सेल से सउनि सुमन कर्ष व आरक्षक हेमंत साहू द्वारा शामिल होकर स्कूली छात्राओं को सायबर अपराध के संबंध में जागरूक किया गया। अभियान के दौरान टीम ने छात्र-छात्राओं से कहा कि अपना पासवर्ड किसी के साथ साझा न करें, अज्ञात लिंक, ईमेल या मैसेज पर क्लिक करने से बचे, सोशल मीडिया पर फे्रंड रिक्वेस्ट स्वीकार करने से पहले जांच करने, सायबर बुलिंग, फर्जी अकाउंट और फोटो के दुरूपयोग के खतरे को समझाया, किसी भी प्रकार की ऑनलाइन धोखाधड़ी होने पर 1930 या पोर्टल पर शिकायत करने या अपने नजदीकी थाना क्षेत्र में सूचना देने की समझाईश दी।
मिली जानकारी के अनुसार महिला बाल विकास संस्था द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान में किशोरी बालिकाओं के लिए आत्मरक्षा प्रशिक्षण/सायबर सुरक्षा जागरूकता के तहत 23 जुलाई को पुलिस चौकी चिचोला के ग्राम बापूटोला एवं डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम देवकट्टा में कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जिसमें सायबर सेल से सउनि सुमन कर्ष व आरक्षक हेमंत साहू द्वारा स्कूली छात्राओं को साइबर अपराध की बढ़ती घटनाओं को देखते कक्षा 8वीं से 12वीं तक के छात्राओं को साइबर सुरक्षा, ऑनलाइन धोखाधड़ी और डिजिटल जिम्मेदारियों के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। इस प्रकार दोनों स्कूल से 200 से अधिक छात्राओं को सायबर अपराध एवं उससे बचाव के संबंध में जागरूक किया गया।
इस अवसर पर महिला बाल विकास राजनांदगांव से जेंडर विशेषज्ञ नीलम साहू, जिला मिश समन्वयक राजनांदगांव किशोर माहेश्वरी एवं हाईस्कूल ग्राम बापूटोला के प्राचार्य मालिकराम कौचे, हाईस्कूल देवकट्टा के प्राचार्य राम कुमार श्रीवास्तव व स्कूल के शिक्षकगण सहित सायबर सेल से सहायक उप निरीक्षक सुमन कर्ष एवं आरक्षक हेमंत साहू उपस्थित थे।