राजनांदगांव

प्रदर्शनी में मंडल अध्यक्ष शर्मा होंगे शामिल
24-Jul-2025 4:32 PM
प्रदर्शनी में मंडल अध्यक्ष शर्मा होंगे शामिल

राजनांदगांव, 24 जुलाई।  बेंगलुरु के त्रिपुरा वासिनी पैलेस ग्राउंड्स में 24 से 26 जुलाई तक आयोजित इंडिया इंटरनेशनल ट्रैवल मार्ट में इस बार छत्तीसगढ़ पर्यटन खास आकर्षण रहेगा। पर्यटन मंडल अध्यक्ष नीलू शर्मा तीन दिवसीय प्रवास के दौरान आयोजन में भाग लेंगे और छत्तीसगढ़ के प्राकृतिक स्थलों, आदिवासी संस्कृति व जल पर्यटन को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करेंगे। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ को सस्टेनेबल और इको-टूरिज्म हब के रूप में पेश करने का यह एक महत्वपूर्ण अवसर है। मार्ट में 15 देशों और 20 राज्यों से 600 से अधिक प्रदर्शक भाग ले रहे हैं, जहां छत्तीसगढ़ अपनी विशिष्ट पहचान के साथ वैश्विक मंच पर उभरेगा।


अन्य पोस्ट