एक आरोपी गिरफ्तार, एक की तलाश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 21 मार्च। विवाहित महिला के घर आधी रात घुसकर जबर्दस्ती छेडख़ानी व मारपीट तथा पति के साथ मारपीट करने वाले फरार दो आरोपियों में से एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर कार्रवाई की। वहीं एक अन्य फरार आरोपी की पुलिस तलाश कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहला-मानपुर एसपी वायपी सिंह के निर्देशन में एएसपी पिताम््बर पटेल, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी प्रशांत पैकरा के विशेष मार्गदर्शन पर खडग़ांव थाना प्रभारी संजय कुमार यादव के निर्देशन में खडग़ांव पुलिस द्वारा छेडख़ानी के मामले का खुलासा करते आरोपी को गिरफ्तार किया।
पुलिस के अनुसार 15 मार्च की शाम परिवार के साथ खाना खाने के बाद प्रार्थिया अपने घर में पति व बच्चों के साथ सोई थी कि 16 मार्च की रात्रि लगभग 01 बजे दरवाजा को लात मारकर आरोपी पीडि़ता के घर अंदर घुस गए तथा बिजली बोर्ड के ग्रीप को निकाल दिया। जिससे कमरा में अंधेरा हो गया।
अंधेरे में आरोपी द्वारा पीडि़ता के बच्चे का पैर दब जाने से वह रोने लगा, तब पीडि़ता टार्च जलाकर देखी तो गांव के ही उमउ और विकेश थे, फिर वे लोग भाग गए। इसके बाद पीडि़ता अपने पति को उठाई और बिजली बोर्ड में ग्रीप लगाने के बाद लाईट चालू कर जागे-जागे सो रहे थे। लगभग आधा घंटा बाद पुन: वही दोनों आरोपी षडयंत्रपूर्वक योजना बनाकर लाठी-ठंडा लेकर अए और दरवाजा को पुन: लात मारकर अंदर घुसे, पीडि़ता उठ गई, तब पीडि़ता से विकेश ने छेड़छाड़ किया और उसके कपड़े को फाड़ दिया। साथ ही डंडा से मारपीट करने लगा।
पीडि़ता का पति बीच-बचाव करने लगा तो रमउ ने पीडि़ता के पति का गला दबा दिया और विकेश पीडि़ता को घसीटते कमरा के बाहर ले आया, तब पीडि़ता और उसके पति दोनों उन लोगों से बचाव के लिए मुकाबला करते रहे और चिल्लाने रहे।
पीडि़ता ने विकेश के हाथ से बांस का डंडा छीनकर ली, तब विकेश ने अपना बेल्ट निकालकर पीडि़ता से मारपीट की, तब पीडि़ता उसे मारने डंडा उठाई ओर चिल्लाने पर दोनों आरोपी भाग खड़े हुए। पीडि़ता के घर में उनका चप्पल और बेल्ट छूट गया था।
मारपीट करने से पीडि़ता के नाक, बाया बांह और कमर में चोंट लगा है तथा पीडि़ता के पति के कमर व गला में चोंट लगा है। इस बात को लेकर गांव समाज की बैठक हुई थी। वे दोनों नहीं आए, तब प्रार्थिया थाना में रिपोर्ट लिखाने आई। पीडि़ता की ईज्जत लूटने की नीयत से आधी रात पीडि़ता के घर का दरवाजा जबर्दस्ती खोलकर पीडि़ता के घर में घुसने वाले रमउ परचापी और विकेश मंडावी के खिलाफ रिपोर्ट की। रिपोर्ट अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
घटना दिनांक से फरार आरोपी विकेश की तलाश कर खेरथा बाजार जिला राजनांदगांव से अभिरक्षा में लेकर पूछताछ कर मेमोरेंडम कथन बाद गिरफ्तार किया गया। प्रकरण का अन्य फरार आरोपी रमउ परचापी की तलाश जारी है।