बदले के लिए नहीं बदलाव काम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 19 मार्च। मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी के एकमात्र नगरीय निकाय नगर पंचायत अंबागढ़ चौकी के नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं नवनिर्वाचित पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह सोमवार को नगर के बस स्टैंड में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण के लिए अलग तिथि व समय की मांग कर रहे कांग्रेस पार्षदों ने भी सोमवार को अंत में शपथ लिया।
शपथ ग्रहण समारोह नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी की मांग पर नगर के सार्वजनिक मंच बस स्टैंड में दोपहर 12 से 2 बजे के मध्य सम्पन्न हुआ। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों को प्राधिकृत अधिकारी एसडीएम मोहला डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य ने बारी-बारी से शपथ दिलाई। नगर पंचायत अध्यक्ष ने पार्षदों को पहले शपथ दिलाने का आग्रह किया, जिसे प्राधिकृत अधिकारी ने स्वीकार कर लिया। इसके बाद पा्रधिकृत अधिकारी ने पांच-पांच पार्षदों को समूह में शपथ दिलाई। अंत में नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने शपथ लिया। अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों ने ंिहंदी में षपथ लिया। केवल वार्ड 14 के पार्षद पवन गुप्ता ने संस्कृत में शपथ लिया।
शपथ ग्रहण समारोह में एसडीएम डॉ. हेमेन्द्र भुआर्य, नगर पंचायत की प्रशासक तहसीलदार अनुरिमा टोप्पो समेत धनेश पाटिला, डॉ. आफताब आलम, नरेश डाकलिया, हेमू सोनी, नम्रता सिंह, मदन साहू, दिलीप वर्मा, सुरजीत सिंह ठाकुर, आशीष द्विवेदी, गुलाब गोस्वामी, राजकुमार ध्रुर्वे, अशोक वर्मा, सलीम तिगाला, रामेन्द्र तिवारी, नंदकिशोर कुंजाम, रामगोपाल शर्मा, राजकिशोर खंडेलवाल, राजू गुजराती, शेषवरी धुर्वे, नोहरूराम रजक, पुनउराम फुलकौरे, शंकर तिवारी, पवन तुलावी, खेमलाल साहू, दामोदर शर्मा, नारायण खंडेलवाल, दिलीप सिंगने, मीना मांझी, आशीष दुबे, आकाश दास, प्रकाश साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस-भाजपा के पार्टी पदाधिकारी व कार्यकर्ता तथा नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी के समर्थक उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक मुकेश शुक्ला व आभार ज्ञापन सीएमओ विजय पांडेय ने किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष एवं पार्षदों के शपथ लेने के बाद नगरीय निकाय की ओर से नगर पंचायत के सीएमओ विजय पांडेय ने स्वागत किया।
नगर का विकास मेरी प्राथमिकता व संकल्प - अनिल
नवनिार्वचित अध्यक्ष अनिल मानिकपुरी ने कहा कि मेरी उनकी पहली प्राथमिकता नगर का सर्वांगीण विकास है। इसके लिए वे दलगत राजनीति व विचारधाराओ से उपर उठकर कार्य करेंगे। उन्होंने कहा कि वे बदला नहीं बदलाव के लिए कार्य करेंगे। नगर अध्यक्ष ने सभी पार्षदों व सत्तापक्ष तथा विपक्ष के जनप्रतिनिधियों को भरोसा दिलाया कि वे सभी को साथ लेकर कार्य करेंगे। किसी के साथ दलगत राजनीति व पार्टी को लेकर कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा।
उन्होंने नगरवासियों को विश्वास दिलाया कि वे चुनाव में जारी किए गए अपने घोषणा पत्र व संकल्पों को पूरा करने पूरी ईमानदारी से कार्य करते हुए उनके विश्वास में खरा उतरने का प्रयास करेंगे।