राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। मोहला-मानपुर-अं. चौकी पुलिस ने दो गांव में सायबर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर ग्रामीणों को सायबर ठगी, ऑनलाइन ठगी समेत अन्य अपराधों से बचाव करने व अन्य जानकारी दी। उक्त आयोजन में बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे।
मिली जानकारी के अनुसार जिला मोहला-मानपुर- अंबागढ़ चौकी पुलिस द्वारा ग्राम चिल्हाटी थाना चिल्हाटी तथा मोहला थाना क्षेत्र के ग्राम भोजटोला में साइबर जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में ग्रामीणों को साइबर अपराधों से बचाव के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई तथा राष्ट्रीय साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर त्वरित शिकायत दर्ज कराने की अपील की गई।
ऑनलाइन ठगी, सिम फ्रॉड, एटीएम कार्ड फ्रॉड, ओटीपी, म्यूल अकाउंट, कस्टमर केयर नंबर एवं अन्य साइबर अपराधों से बचने हेतु सावधानी बरतने के तरीके बताए गए और जागरूकता फैलाने प्रेरित किया गया। इस अवसर पर ग्राम भोजटोला में लगभग 45-50 ग्रामीण एवं ग्राम चिल्हाटी में लगभग 80-90 ग्रामीण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच, सचिव, ग्रामीण, थाना मोहला से एएसआई ताज खान, थामेंद्र साहू, रजनी गबेल, तामेश्वर मंडावी, वीरेंद्र रजक एवं थाना चिल्हाटी से मनोज शुक्ला, सुनील कुमार लहरे, सरिता टाराम सहित साइबर पुलिस स्टाफ भी उपस्थित रहे।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी एसओपी के निर्देशानुसार जिला पुलिस द्वारा लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में साइबर अपराधों से बचाव हेतु जनजागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। उक्त कार्यक्रम एसपी वायपी सिंह, एएसपी पीताम्बर पटेल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देवचरण पटेल के निर्देशन में संपन्न हुआ। उक्त कार्यक्रम का उद्देश्य आज के डिजिटल युग में जागरूकता ही सबसे बड़ी सुरक्षा है। यदि हम सतर्क रहेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे, तभी साइबर अपराधियों के इरादों को विफल किया जा सकता है।


