अपने वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए 5 साल की कार्ययोजना बनाएं वार्डवासी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 16 मार्च। शहर वार्ड नं. 02 शंकरनगर नवागांव अंतर्गत दीवानटोला, श्याम रेसिडेंसी एवं आसपास के क्षेत्रों का महापौर मधुसूदन यादव ने बीते दिनों निरीक्षण किया। वार्ड नंबर 02 के पार्षद सावन वर्मा के विशेष अनुरोध पर महापौर मधुसूदन ने सुबह प्रात: 10 बजे के लगभग नगर निगम अमले के साथ वार्ड क्र. 2 के वार्डवासियों से भेंट मुलाकात की और उनकी समस्याओं को निराकरण किया।
इस दौरान महापौर मधुसूदन यादव ने कहा कि वार्डवासी अगले 5 साल में अपने वार्ड के सर्वांगीण विकास के लिए एकजुट होकर चरणबद्ध कार्ययोजना तैयार करें। वार्ड के विकास के लिए फंड की कमी नहीं होनी दी जाएगी।
महापौर ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह एवं सांसद संतोष पाण्डे के सहयोग से शहर के सभी वार्डों के विकास के लिए केन्द्र एवं राज्य शासन की विभिन्न योजनाओं अंतर्गत फंड उपलब्ध कराएंगे।
वार्डवासियों ने भी महापौर को पेयजल आपूर्ति, विद्युत व्यवस्था एवं सफाई व्यवस्था संबंधी वार्ड की छोटी-बड़ी समस्याओं से अवगत कराया। जिसका त्वरित निराकरण करते महापौर ने स्पॉट पर उपस्थित निगम के अधिकारियों को आवश्यक कार्रवाई के लिए निर्देशित किया।
इस अवसर पर महापौर के साथ पार्षद सावन वर्मा, वार्डवासी संजय देवांगन, महेश देवांगन, टीकम वर्मा, भीषम देवांगन, प्रदीप मानिकपुरी,पिन्टू मानिकपुरी, प्रेम देवांगन, तिलक झारिया, संकेत रामटेके, हरीश देवांगन, लाल गिरि गोस्वामी, नगर निगम के ईई यूके रामटेके, अभियंतागण अनूप पाण्डे, सुषमा साहू एवं गरिमा वर्मा उपस्थित रहे।