राजनांदगांव
दो आरोपियों में एक नाबालिग भी शामिल
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर। मोटर साइकिल और मोबाइल लेकर भागने वाले आरोपी को पुलिस ने शिकायत के कुछ ही घंटों में गिरफ्तार किया। चोरी के मोबाइल और मोटर साइकिल को पुलिस ने बरामद किया। आरोपियों में एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर संरक्षणात्मक अभिरक्षा में भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम डुंडेरा निवासी प्रार्थी नितेश चंद्रवंशी ने 28 सितंबर को रिपोर्ट दर्ज कराया कि 27 सितंबर को ग्राम डुंडेरा से अपने दोस्त के साथ मोटर साइकिल में मेला देखने डोंगरगढ़ आया था, तभी बम्लेश्वरी हास्पिटल के पास रोड तरफ मोटर साइकिल को खड़ी कर मोबाइल और चाबी को मोटर साइकिल में छोडक़र यूरिन कर रहा था, तभी 2 लडक़े आए और मोटर साइकिल और मोबाइल को लेकर भाग गए रूकवाने की कोशिश किया तो गाली-गलौज करते भाग गए। रिपोर्ट पर अपराध क्र. 499/2025 धारा. 303(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा संदेही आरोपी एकांत यादव 18 साल निवासी ठेठवारपारा डोंगरगढ़ से पूछताछ करने पर एवं पूर्व आपराधिक प्रकरण के आधार पर संदेह होने पर हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ करने पर अपने अन्य साथी विधि से संघर्षरत बालक के साथ जुर्म करना स्वीकार किया। साथ ही विधि से संघर्षरत बालक से पूछताछ करने पर जुर्म करना स्वीकार कर मोबाइल को मोटर साइकिल के साथ मां बम्लेश्वरी पार्किंग क्षीरपानी में रखना बताया। इस पर मोटर साइकिल एवं मोबाइल को बरामद कर जब्त किया गया। आरोपी एकांत यादव को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया है एवं विधि से संघर्षरत बालक को अभिरक्षा में लेकर संरक्षणात्मक अभिरक्षा में भेजा गया है।


