राजनांदगांव

अमृत भारत योजना से राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन की खूबसूरती बढ़ी
30-Sep-2025 4:55 PM
अमृत भारत योजना से राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन की खूबसूरती बढ़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर
। राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन की सालों पुरानी बुनियादी बनावट अब बीते दिनों की बात हो गई है। केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी अमृत भारत योजना से आधुनिकीकरण ने स्टेशन की तस्वीर बदल दी है।
स्टेशन के बाहर और अंदर सुविधाओं की श्रृंखला बन रही है। स्टेशन का कायाकल्प होने से  यात्रियों को एक सुखद अनुभव हो रहा है। स्टेशन में पिछले 4 से 5 साल के भीतर कई अहम बुनियादी बदलाव किए गए हैं। जिसमें यात्रियों की सुरक्षा से लेकर उनके सफर को सुगम बनाने के लिए कई सुविधाएं मुहैया कराई जा रही है। राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन में पिछले 2 साल के भीतर एस्केलेटर की सुविधा दी गई है। इसके अलावा उम्रदराज मुसाफिरों के लिए लिफ्ट भी लगाया गया है। स्टेशन की पुरानी बनावट को नया रूप देने के लिए नए प्लेटफार्म और फुटब्रिज भी बनाया गया है।

बताया जा रहा है कि जीर्णोद्वार (रेनोवेशन) के अलावा स्टेशन में कई नए निर्माण कार्य चल रहे हैं। पूर्व में स्टेशन में सिर्फ तीन प्लेटफार्म थे। इसकी तादाद में इजाफा किया गया है। एक अतिरिक्त नया प्लेटफार्म बनकर तैयार है। यानी स्टेशन में 4 प्लेटफार्म होंगे। रेल्वे ट्रेक की संख्या भी बढ़ गई है। ऐसे में राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन को यात्रियों की बढ़ती संख्या के कारण नए प्लेटफार्म की जरूरत थी। इस दिशा में अहम काम किया गया है। एक जानकारी के मुताबिक वर्तमान में 20 से 25 करोड़ रुपए जीर्णोद्वार के लिए  खर्च किया जा रहा है। स्टेशन में 4 एस्केलेटर का निर्माण लगभग पूरा होने को है। जिसमें से 3 नए एस्केलेटर तैयार हो गए हैं।

इसी तरह फुट ओवरब्रिज बनाने का कार्य भी पूर्ण हो चुका है। मौजूदा 01 नंबर प्लेटफार्म के पास  पार्किंग की व्यवस्था की गई है। स्टेशन के दोनों तरफ पार्किंग और अन्य व्यवस्था की गई है। स्टेशन में पुराना गुड शेड की जगह नया प्लेटफार्म बनाया गया है। अमृत भारत मिशन के तहत यात्रियों के प्रति रेल्वे प्रबंधन काफी जवाबदेही के साथ स्टेशन में नई सुविधा मुहैया कराने की दिशा में बढ़ रहा है। दिव्यांग यात्रियों के लिए व्हीलर पार्किंग की व्यवस्था की गई है। यहां यह बता दें कि राजनांदगांव रेल्वे स्टेशन छत्तीसगढ़ के सबसे पुराने स्टेशनों में से एक है। पिछले डेढ़ दशक के भीतर स्टेशन में यात्रियों की तादाद बढ़ते क्रम में रही है। रेल्वे को यात्रियों के जरिये अच्छी कमाई होती रही है। ऐसे में स्टेशन को अमृत भारत योजना में शामिल किया गया है। बताया जा रहा है कि अगले छह महीने के भीतर स्टेशन की खूबसूरती देखने लायक होगी । रेल्वे प्रबंधन लगातार स्टेशन को आकर्षक रूप देने की दिशा में बढ़ रहा है।


अन्य पोस्ट