राजनांदगांव

समय पर भुगतान नहीं, छग कांट्रेक्टर्स एसो. ने साव को सौंपा ज्ञापन
30-Sep-2025 5:52 PM
समय पर भुगतान नहीं, छग कांट्रेक्टर्स एसो. ने साव को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर।
छत्तीसगढ़ के सरकारी विभागों में निर्माण कार्य करने वाले ठेकेदार नाराज व दुखी हैं। उनका कहना है कि समय पर कार्य पूरा करने के बाद भी काफी समय से उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। जिसको लेकर छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन ने छत्तीसगढ़ के उपमुख्यमंत्री अरुण साव को ज्ञापन सौंपा है।

राजधानी रायपुर के हॉटल में छत्तीसगढ़ कॉन्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन द्वारा एक पत्रकारवार्ता आयोजित की गई थी, जहां एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष बीरेश शुक्ला ने बिंदुवार ठेकेदारों की समस्याओं को गिनाया। उन्होंने कहा कि ठेकेदारों द्वारा काम पूरा कर दिए जाने के बाद भी विभाग द्वारा उनका भुगतान नहीं किया जा रहा है। शुक्ला ने कहा कि पहले 28 प्रतिशत जीएसटी इनपुट मिलता था, जो अब 18 प्रतिशत हो गया है, वह भी नहीं मिल रहा है। जबकि अन्य विभागों जहां केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यों एवं केंद्र सरकार के विभागों में मिल रहा है। उन्होंने कहा कि गौण खनिज रायल्टी में कटौती होना चाहिए, किंतु जिला कलेक्टरों के निर्देश पर 4 से 5 गुना रॉयल्टी ठेकेदारों से वसूल की जा रही है। बीरेश शुक्ला ने बताया कि 1 जनवरी 2025 से रोड और ब्रीज का एसओआर लागू किया गया है। जबकि भवन निर्माण में 2015 का ही एसओआर लागू है, हमारी मांग है कि भवन निर्माण में भी नया एसओआर लागू किया जाए।

जलजीवन मिशन में हो रहे कार्यों पर भी बीरेश शुक्ला ने बताया है कि पीएचई विभाग द्वारा ठेकेदारों को टेंडर के बाद वर्क ऑर्डर जारी किए जाने के बाद भी स्थानीय स्तर पर बहुत सारी समस्याएं हैं, जिस भी गांव में मिशन के अंतर्गत टंकियों का निर्माण कराया जाना है, वहां के सरपंचों द्वारा हस्तक्षेप किया जा रहा है। विभागीय अधिकारियों द्वारा भी उन्हें प्रश्रय दिया जाता है। जिसके चलते अनावश्यक कार्यों में विलंब हो रहा है। वहीं जहां टंकियों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, उस पर विभाग के अधिकारी 70 प्रतिशत राशि का भुगतान करने की बात करते हैं। एसोसिएशन के प्रदेशभर के सदस्यों की मौजूदगी में बीरेश शुक्ला ने ठेकेदारों की ऐसे ही कई समस्याओं को गिनाया है। जिसको लेकर उनका एक प्रतिनिधि मंडल प्रदेश के उपमुख्यमंत्री अरुण साव और लोक निर्माण विभाग के ईएनसी को 10 बिंदुओं पर ज्ञापन सौंपा है।
पत्रकारवार्ता व ज्ञापन सौंपने के दौरान अनिल चंसोरिया, केपी मिश्रा, विनीत सिंह, आशीष श्रीवास्तव, नरेंद्र ठाकुर, सुरेश मिश्रा, राजेश शुक्ला, राकेश जोशी, अशोक पंजवानी, उमाकांत बाजपेयी, योगेश सोनी, निखिल दाऊ, नितिन ठाकुर सहित प्रदेशभर के ठेकेदार मौजूद थे।


अन्य पोस्ट