राजनांदगांव

भारत की जीत पर शिवसेना व कांग्रेस में छाई मायूसी - चौधरी
30-Sep-2025 5:11 PM
भारत की जीत पर शिवसेना व कांग्रेस में छाई मायूसी - चौधरी

राजनांदगांव, 30 सितंबर। छत्तीसगढ़ कबड्डी संघ के पूर्व अध्यक्ष अशोक चौधरी ने कहा कि एशिया कप क्रिकेट फाइनल में भारत की शानदार जीत पर प्रधानमंत्री-राष्ट्रपति एवं भाजपा व अन्य दलों के नेताओं द्वारा बधाई दी गई है, लेकिन शिव सेना उद्धव गुट और राहुल गांधी की कांग्रेस पार्टी में इस जीत से मायूसी छा गई है। कांग्रेस पार्टी के नेता राशिद अल्वी ने कहा कि जीत के बाद पाकिस्तानी मंत्री एवं एशिया क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष जनाब नकवी से ट्रॉफी नहीं लेना, राशिद अलवी को बहुत खराब लगा है। उनके हाव-भाव से ऐसा लगता है कि ट्रॉफी ना लेकर कांग्रेस के नेता राहुल गांधी का बड़ा अपमान हो गया है। इतना पाकिस्तान प्रेम कांग्रेस पार्टी को हो गया है कि अपने देश के खिलाडिय़ों को बधाई के दो शब्द भी कांग्रेस के किसी नेता ने नहीं दिया।

इसी तरह उद्धव गुट के शिवसेना नेता संजय राऊत ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान सूर्यकुमार को जीत की बधाई तो नहीं दी, उल्टे ट्रॉफी नहीं लेने पर खरी-खोटी सुनाई है। इन दलों को भारत के मुकाबले पाकिस्तान की जीत पर खुशी मिलती। भारत की जीत से उनके चेहरे पर मायूसी छा गई है। देश की  समस्त खेलप्रेमी और भारत की जनता सब देख रही है और पाकिस्तान प्रेम का खामियाजा विपक्षी पार्टियों को भुगतना पड़ेगा। यही नेता बड़ी-बड़ी बात करते हैं कि खेल में राजनीति नहीं होनी चाहिए और यही लोग दोहरी चाल और चरित्र का उजागर करते हैं। श्री चौधरी ने कांग्रेस पार्टी एवं शिवसेना और वैसे ही सोच रखने वाली विपक्षी पार्टियों की भर्तस्ना  की है।


अन्य पोस्ट