राजनांदगांव

महतारी एक्सप्रेस में 3 से 4 बार महाराष्ट्र से पहुंची थी शराब की खेप
01-Oct-2025 4:19 PM
महतारी एक्सप्रेस में 3 से 4 बार महाराष्ट्र से पहुंची थी शराब की खेप

छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सकों को भनक तक नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। छुरिया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के महतारी एक्सप्रेस से महाराष्ट्र की शराब पकड़ में आने के बाद पुलिस आरोपी ड्राईवर से कड़ी पूछताछ कर रही है। पूछताछ में आरोपी ने कई अहम जानकारियां दी है। जिसमें यह बात स्पष्ट रूप से सामने आई है कि चालक ने महतारी एक्सप्रेस से 3 से 4 बार महाराष्ट्र से शराब की खेप पहुंचाई है। इस मामले में छुरिया के एक शराब कोचिये की भूमिका भी सामने आई है। पुलिस आरोपी के जरिये शराब तस्करी की कड़ी को ध्वस्त करने की दिशा में काम कर रही है।

मिली जानकारी के मुताबिक महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ की सीमा पर स्थित ग्राम खेड़ेपाल से महतारी एक्सप्रेस को प्रसूति के लिए सुनियोजित तरीके से कॉल किया गया। इस सूचना के बाद आरोपी चालक इंद्रकुमार उर्फ राहुल साहू वाहन को लेकर महाराष्ट्र की ओर गया। इस दौरान उसने पूर्व निर्धारित योजना के तहत शराब की खेप वाहन में भरी और उसके बाद वह आगे निकल गया। पुलिस को बम्हनी-चारभाठा से पर्रामटोला जाने वाले मार्ग में महतारी एक्सप्रेस से शराब की खेप पहुंचने की जानकारी मिली। वाहन चेकिंग के दौरान महतारी एक्सप्रेस वाहन से 16 पेटी शराब जब्त की गई।

इस मामले को लेकर बवाल खड़ा हो गया। क्षेत्रीय विधायक भोलाराम साहू और पूर्व विधायक छन्नी साहू समेत अन्य कांग्रेसी नेताओं ने सरकार पर महतारी एक्सप्रेस से अवैध शराब का कारोबार करने का आरोप लगाया। इस मामले को लेकर कांग्रेस काफी आक्रामक है। इधर पुलिस ने आरोपी से तस्करी के संबंध में महत्वपूर्ण जानकारी हासिल की है।

बताया जा रहा है कि आरोपी वाहन चालक का छुरिया के एक शराब कोचिये से व्यापारिक रिश्ता रहा है। उसी के लिए शराब की खेप महाराष्ट्र से चालक ला रहा था। यहां यह बताना भी लाजमी है कि छुरिया और गैंदाटोला इलाके में अवैध शराब की खपत को कांग्रेस मुद्दे के तौर पर उठाती रही है। पूर्व में गैंदाटोला थाना प्रभारी को लेकर भी कांग्रेस ने काफी हंगामा खड़ा किया था। बहरहाल महतारी एक्सप्रेस को अवैध शराब परिवहन करने का मामला तूल पकड़ रहा है। चालक के जरिये पुलिस को कई ठोस जानकारी मिलने की उम्मीद है।

 वाहन चालक बर्खास्त

अवैध शराब तस्करी करते पुलिस के हत्थे चढ़े महतारी एक्सप्रेस के चालक को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। एक निजी कंपनी के अधीन वाहन चालक को रंगे हाथ पुलिस ने अवैध शराब की बड़ी खेप के साथ गिरफ्तार किया था। महतारी एक्सप्रेस का साईराम टेक्नो मैनेजमेंट द्वारा राज्य कार्यालय से एमयू जारी कर संचालित किया जाता है, जहां राज्य के कॉल सेंटर से कॉल आने पर आईडी जनरेट कर संबंधित वाहन चालक द्वारा अपना कार्य संपादित किया जाता है, किन्तु वाहन चालक को राज्य कार्यालय के कॉल सेंटर से किसी भी प्रकार का कोई आदेश नहीं प्राप्त हुआ था। इसके बावजूद वाहन चालक द्वारा शराब का परिवहन किया गया, जिस पर पुलिस द्वारा वाहन चालक पर एफआईआर दर्ज करते जेल दाखिला किया गया। स्वास्थ्य विभाग को सूचना मिलने पर इस संबंध में राज्य कार्यालय को पत्र जारी कर संबंधित वाहन चालक को सेवा से बर्खास्त किया गया एवं जिला समन्वयक 102 महतारी सेवा एक्सप्रेेस रजनीश श्रीवास्तव को स्पष्टीकरण जारी किया गया है।


अन्य पोस्ट