राजनांदगांव
राजनांदगांव, 30 सितंबर। मां शारदा युवा मंच बसंतपुर वार्ड नंबर 46 में आयोजक सुनील सेन एवं युवा साथी की तरफ से 28 सितंबर को नवरात्रि पर्व में रात्रि में शानदार भजन संध्या का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि समाजसेवी पवन डागा, अन्य अतिथि पार्षद जैनम बैद, पार्षद राजेश यादव, पार्षद शेखर यादव, गोलू गुप्ता, बिट्टू गुप्ता, भरत साहू, केजू राम ठाकुर एवं वार्ड के पदाधिकारियों की उपस्थिति रही। मां शारदा युवा मंच के आयोजक सुनील सेन एवं युवा साथियों द्वारा अतिथियों का स्वागत सम्मान किया गया । उद्बोधन की कड़ी में पवन डागा एवं पार्षद जैनम बैद ने इस भजन संध्या के शानदार आयोजन के लिए शुभकामनाएं दिए। भजन संध्या कार्यक्रम में कलाकार सनी गजभीम, शुभम यादव, कृति बख्शी, थंगेश्वर साहू रहे। कार्यक्रम का संचालन थंगेश्वर कुमार साहू द्वारा किया गया । कार्यक्रम में भक्ति गीत के साथ-साथ जस गीत, हिंदी धार्मिक गीत, छत्तीसगढ़ी धार्मिक गीतों की शानदार प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दिया गया।


