राजनांदगांव
डोंगरगढ़ मेला के दौरान वाद-विवाद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 1 अक्टूबर। क्वांर नवरात्रि मेला में शांति भंग करने वाले एक महिला सहित 8 बदमाशों के विरूद्ध पुलिस ने प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की। सभी बदमाश मेला में दर्शनार्थियों, मेला देखने आए लोगों एवं दुकानदारों को परेशान कर रहे थे।
मिली जानकारी के अनुसार क्वांर नवरात्रि पर्व पर्व 22 सितंबर से प्रारंभ होने पर डोंगरगढ़ में मां बम्लेश्वरी के दर्शनार्थ एवं मेला घूमने लाखों की संख्या में दर्शनार्थीगण डोंगरगढ़ पहुंच रहे हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने 1000 से ज्यादा पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। साथ ही पूरे मेला पर ड्रोन कैमरा से नजर रखी जा रही है। डोंगरगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक उपेन्द्र कुमार शाह द्वारा नवरात्रि पर्व को ध्यान में रखते क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु थाना क्षेत्र एवं मेला में अपने टीम के साथ लगातार गश्त पेट्रोंिलंग कर अवैध गतिविधियों एवं संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रख रही है।
28 सितंबर को रात्रि में मेला ग्राउंड में कुछ बदमाश अलग-अलग जगह में वाद-विवाद कर मेला का माहौल खराब कर रहे हैं। सूचना मिलने पर डोंगरगढ़ पुलिस टीम तत्काल मौके पर पहुंचा, जहां अनावेदक राज परिहार, राजू राम, तरूण देवांगन, योगेश, शैलेन्द्र देवांगन, खिलेन्द्र, कार्तिक नेताम एवं स्वीटी बेगम जो मेला ग्राउंड में अलग-अलग जगह में दर्शनार्थियों, मेला देखने आए लोगों एवं दुकानदारों को परेशान कर वाद-विवाद कर रहे थे। लोगों एवं पुलिस के समझाने पर नहीं मानने से एक महिला सहित 8 बदमाशों के विरूद्ध धारा-170, 126, 135(3) बीएनएसएस के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर प्रतिबंधित करने हेतु एसडीएम के न्यायालय में पेश किया गया है।


