राजनांदगांव

दुर्गा पूजा पंडालों में चला स्वच्छता अभियान
30-Sep-2025 5:41 PM
दुर्गा पूजा पंडालों में चला स्वच्छता अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 30 सितंबर।
छत्तीसगढ़ रजत जयंती महोत्सव एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान अंतर्गत स्वच्छोत्सव 2025 में दुर्गा पूजा पंडाल में स्वच्छता अभियान आयोजित किए जाने निर्देश के अनुक्रम में नगर निगम द्वारा दुर्गा पंडालों के आसपास स्वच्छता अभियान चलाकर साफ -सफाई करना है।

इसी कड़ी में महापौर मधुसूदन यादव एवं निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा के निर्देश पर शहर के दुर्गा पंडालों में साफ -सफाई  कर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने, प्रतिमा विसर्जन कुंड में विसर्जित करने समझाईस देकर कचरा पृथककरण हेतु अभियान चलाया जा रहा है। स्वच्छोत्सव 2025 अंतर्गत स्वच्छता दीदीया शहर के दुर्गा पंडालों में जाकर समिति के पदाधिकारियों के साथ पंडाल के आस पास साफ -सफाई कर प्रतिबंधित प्लास्टिक का उपयोग नहीं करने समझाईस देकर प्रसाद आदि वितरण के समय गीला एवं सूखा कचरा अलग अलग डब्बा में रखने जागरूक कर रहे है। जिससे कचरे का सुव्यवस्थित तरीके से निपटान हो सके तथा विसर्जन उपरांत पंडाल के पास विशेष स्वच्छता अभियान चलाकर पूर्व की भांति पंडाल स्थल को साफ  सुथरा रखने प्रेरित कर रहे हैं और स्वच्छता अपनाने समिति के पदाधिकारियों को शपथ दिला रहे है। नगर निगम की स्वच्छता टीम शासन के निर्देशानुसार नदी एवं तालाबों के संरक्षण एवं संवर्धन के लिए तथा प्रदूषण से बचाने निगम द्वारा निर्मित विसर्जन कुंड में मां दुर्गा, काली एवं सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन करने भी समझाईस दे रहे हंै। स्वच्छता दीदीयों के कार्य से प्रभावित होकर एवं उनके समझाईस पर सभी समितियों द्वारा स्वच्छता अभियान से जुड़े साफ -सफाई  रखने, गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने तथा प्रतिमा विसर्जन कुण्ड में विसर्जित करने संकल्प ले रहे हैं।


अन्य पोस्ट