एक आरोपी पहले पकड़ा जा चुका है
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 24 मार्च। आधी रात घर का दरवाजा लात मारकर खोलने और महिला से छेडख़ानी व मारपीट करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने चारामा कांकेर से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया, वहीं पूर्व में एक आरोपी को पुलिस ने पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया था।
ज्ञात हो कि दोनों आरोपी पीडि़ता के घर आधी रात घुसकर छेडख़ानी व मारपीट तथा पीडि़ता के पति के साथ भी मारपीट किया था। इस मामले को लेकर गांव में बैठक भी हुई, लेकिन आरोपी बैठक में शामिल नहीं हुए थे। जिसके बाद पीडि़ता ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस के अनुसार 15 मार्च को शाम परिवार के साथ खाना खाने के बाद प्रार्थिया अपने घर में पति व दो बच्चों के साथ सोई थी कि 16 मार्च को रात्रि लगभग 01 बजे दरवाजा को लात मारकर आरोपियों द्वारा पीडि़ता के घर अंदर घुसकर बिजली बोर्ड के ग्रीप को निकाल दिया। जिससे कमरा में अंधेरा हो गया।
अंधेरा में आरोपी द्वारा पीडि़ता केे बच्चे का पैर दब जाने से वह रोने लगा, तब पीडि़ता टार्च जलाकर देखी तो रमउ और विकेश थे, फिर वे लोग भाग गए। पीडि़ता अपने पति को उठाई और बिजली बोर्ड में ग्रीप लगाने के बाद लाईट चालू कर जागे-जागे सो रहे थे। लगभग आधा घंटा बाद पुन: वही दोनों आरोपी षडयंत्रपूर्वक योजना बनाकर लाठी-डंडा लेकर आए और दरवाजा को पुन: लात मारकर अंदर घुसे, तब पीडि़ता उठ गई।
पीडि़ता की इज्जत लूटने की नीयत से विकेश ने छेडख़ानी की। जिसका विरोध करने पर पीडि़ता के पहने कपड़े को फाड़ दिया और डंडा से मारपीट करने लगा। पीडि़ता के पति बीच-बचाव करने लगे तो रमउ ने पीडि़ता के पति का गला दबा दिया और विकेश पीडि़ता को घसीटते हुए कमरा के बाहर ले आया, तब पीडि़ता और उसका पति दोनों उन लोगों से बचाव के लिए मुकाबला करते रहे और बचाव-बचाव कर चिल्लाते रहे। पीडि़ता ने विकेश के हाथ से बांस का डंडा को छीन ली, तब विकेश ने अपना बेल्ट निकालकर पीडि़ता से मारपीट किया। पीडि़ता उसे मारने डंडा उठाई चिल्लाने लगी तो दोनों आरोपी वहां से भाग खड़े हुए।
पीडि़ता के घर में उनका चप्पल और बेल्ट छूट गया था। मारपीट करने से पीडि़ता के नाक, बांया बांह और कमर में चोंट लगा और पीडि़ता के पति के कमर व गला में चोंट लगा।
इस बात को लेकर गांव समाज की बैठक भी हुआ था, वे दोनों नहीं आए, तब प्रार्थिया ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई। पीडि़ता के घर में घुसने वाले रमउ और विकेश मंडावी के खिलाफ रिपोर्ट की।
पुलिस ने अपराध पंजीबद्ध कर इकेश मंडावी को 18 मार्च को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया और प्रकरण के फरार आरोपी रमउ परचापी की लगातार पतासाजी कर चारामा जिला कांकेर से गिरफ्तार कर 22 मार्च को न्यायिक रिमांड पर मााननीय न्यायालय पेश करने पर न्यायालय द्वारा जेल वारंट बनाने पर जिला जेल राजनांदगांव निरूद्ध किया गया है।