कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 10 जून। कोंडागांव जिले के माकड़ी थाना क्षेत्र के ग्राम ओंडरी में रविवार रात दो भाइयों के बीच घरेलू विवाद ने हिंसक मोड़ ले लिया। मामूली कहासुनी देखते ही देखते खूनी संघर्ष में बदल गई, जब छोटे भाई ने टंगिये से बड़े भाई पर सिर में वार कर जानलेवा हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल युवक की हालत नाजुक बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, 18 वर्षीय वीरेंद्र सोरी ने शराब के नशे में अपने 22 वर्षीय बड़े भाई दुर्जन सोरी पर लोहे के टंगिये से सिर पर वार किया। यह घटना उस समय हुई जब दोनों भाइयों के बीच घर के काम को लेकर बहस हो गई। परिजनों ने बताया कि दुर्जन हाल ही में घर का काम छोड़ कर बाहर मजदूरी करने चला गया था, जिससे वीरेंद्र नाराज था। इसी नाराजगी ने हिंसक रूप ले लिया और उसने इस हमले को अंजाम दिया।
हमले के तुरंत बाद परिजनों ने गंभीर रूप से घायल दुर्जन को सोमवार की सुबह कोंडागांव जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसकी हालत अत्यंत नाजुक बनी हुई है और डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है।
घटना के बाद से आरोपी वीरेंद्र सोरी फरार है। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश में टीमें लगाई गई हैं। माकड़ी थाना प्रभारी के अनुसार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।