कोण्डागांव

धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-अजहा
08-Jun-2025 9:28 PM
धूमधाम से मनाया गया ईद-उल-अजहा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 जून। जिला मुख्यालय कोंडागांव में शनिवार को मुस्लिम समुदाय द्वारा ईद-उल-अजहा का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। सुबह 8 बजे सुन्नी हंफी जामा मस्जिद, कोंडागांव में कार्यवाहक असलम मंसूरी के नेतृत्व में मुस्लिम समुदाय के लोग एकत्रित होकर नमाज अदा करने पहुंचे।

नमाज के बाद सभी समुदायजन अपनी-अपनी सुविधानुसार जुलूस के रूप में ईदगाह भाटा, आलबेडापारा की ओर रवाना हुए। वहां सुबह 8.30 बजे पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था के बीच मोहम्मद सलीम कुरैशी द्वारा विशेष नमाज अदा करवाई गई। नमाज के बाद परंपरागत रूप से एक-दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दी गई।

इसके पश्चात मुस्लिम समाज के लोग अपने पूर्वजों की कब्रों पर जाकर फूलमाला चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

कार्यक्रम का समापन सुबह 9.05 बजे शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण वातावरण में किया गया।

करीब 250-300 की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग इस अवसर पर उपस्थित रहे। सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा और किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति नहीं बनी।

कोंडागांव में ईद-उल-अजहा का पर्व सौहार्द, भाईचारे और एकता का संदेश लेकर आया।


अन्य पोस्ट