कोण्डागांव

पाठ्य पुस्तकों के बार कोड स्कैनिंग
09-Jun-2025 9:46 PM
पाठ्य पुस्तकों के बार कोड स्कैनिंग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 9 जून। जिला कोंडागांव अंतर्गत संचालित समस्त शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में कक्षा 1 से 10 तक नि:शुल्क पाठ्य पुस्तकों का वितरण किया जाना है।

इस वर्ष सभी पाठ्य पुस्तकों का ट्रैकिंग किया जाएगा, जिसके तहत सभी पुस्तकों में बारकोड लगाया गया है। विद्यालयों में पाठ्य पुस्तक प्राप्त होने के उपरांत मोबाइल एप्प टीबीसी सीजी के माध्यम से सभी बारकोड को स्कैनिंग के उपरांत वितरण किया जाएगा।

स्कैनिंग के सम्बंध में विकासखण्ड स्तर पर समस्त प्राचार्य एवं संकुल समन्वयकों का बीआरसी कार्यालय में प्रशिक्षण रखा गया जिसमें स्कैनिंग की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया।

उक्त प्रशिक्षण जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान एवं जिला मिशन समन्वयक इमेल सिंह बघेल के मार्गदर्शन में आयोजित किया गया।

उक्त प्रशिक्षण जिले के पाठ्य पुस्तक प्रभारी एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक एस आर मरावी, मास्टर ट्रेनर एवं प्रोग्रामर जितेंद्र कुमार देवांगन के द्वारा दिया गया, जिसमें समस्त शालाओं के प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट