कोण्डागांव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
केशकाल, 11 जून। केशकाल विकासखंड अंतर्गत इरागांव से रिश्वत लेने की एक अजीबोगरीब खबर निकल कर सामने आ रही है। जहां गांव के रोजगार सहायक ने बेशर्मी की सारी हदें पार कर दी है। उसने एक विवाहिता से राशन कार्ड बनाने के एवज में पहले मुर्गा और 500 रुपए मांगे। पीडि़ता ने कहा कि मेरे पास मुर्गा तो नहीं है, 500 रुपए दे सकती हूं। तब रोजगार सहायक ने कहा कि मुझे न मुर्गा चाहिए, न पैसा चाहिए, अब मुझे एक रात के लिए तू चाहिए।
महिला का पति काम करने बाहर गया है, उसने फोन कर पति को इसकी जानकारी दी, साथ ही परिवार और समाज को भी इसकी जानकारी दी।
पंचायत प्रतिनिधियों के साथ जनपद सीईओ से रोजगार सहायक संजय नेगी की लिखित शिकायत भी की है। इधर, मामले में संज्ञान लेते हुए एसडीएम ने जल्द ही मामले की जांच कर उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
इस संबंध में केशकाल एसडीएम अंकित चौहान ने बताया कि इरागांव के रोजगार सहायक संजय नेगी के संबंध में राशन कार्ड बनवाने के नाम पर रिश्वत की मांग करने की शिकायत प्राप्त हुई है। चूंकि शासकीय योजनाओं एवं हितग्राही मूलक कार्यों में नि:शुल्क सभी कार्य होते हैं, इसलिए यदि उसने पैसों की डिमांड की है तो इस मामले की जांच करवाई जाएगी और यदि वह जांच में दोषी पाया जाएगा तो अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी।