कोण्डागांव

युक्तियुक्तकरण के खिलाफ शिक्षक साझा मंच का प्रदर्शन, रैली निकाल सौंपा ज्ञापन
10-Jun-2025 10:52 PM
 युक्तियुक्तकरण के खिलाफ  शिक्षक साझा मंच का प्रदर्शन,  रैली निकाल सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 जून। मंगलवार दोपहर कोंडागांव जिला मुख्यालय स्थित डीएनके मैदान में शिक्षक साझा मंच छत्तीसगढ़ के द्वारा युक्तियुक्तकरण के खिलाफ एक बार फिर जमकर विरोध प्रदर्शन किया गया। रैली के माध्यम से सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा।

शिक्षक साझा मंच ने पोलखोल कार्यवाही के तहत शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित काउंसलिंग प्रक्रिया में भ्रष्टाचार,और बर्बरता का गंभीर आरोप लगाया है। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शन कर रहे हैं शिक्षकों ने काउंसलिंग प्रक्रिया में हुई गलत कार्यवाही और अन्य मांगों को लेकर नगर में रैली निकाल कर मुख्यमंत्री के नाम  एसडीएम कोंडागांव को ज्ञापन सौंपा है।


अन्य पोस्ट