कोण्डागांव

क्रिश्चियन समुदाय आज निकालेगी शांतिपूर्ण रैली, रणनीति तय
08-Jun-2025 9:24 PM
क्रिश्चियन समुदाय आज निकालेगी शांतिपूर्ण रैली, रणनीति तय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 8 जून। शनिवार को थाना कोंडागांव में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी 9 जून को प्रस्तावित क्रिश्चियन समुदाय के शांतिपूर्ण रैली एवं ज्ञापन कार्यक्रम को लेकर रणनीति तय की गई।

यह बैठक पुलिस अधीक्षक कोंडागांव एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक  कोंडागांव के निर्देशन में,  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी कोंडागांव के मार्गदर्शन तथा तहसीलदार एवं थाना प्रभारी कोंडागांव की उपस्थिति में संपन्न हुई।

बैठक में तय किया गया कि राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा एवं भारत मुक्ति मोर्चा के संयुक्त तत्वावधान में क्रिश्चियन समुदाय द्वारा धार्मिक आधार पर हो रहे कथित अत्याचार, फर्जी एफआईआर, भेदभाव, एवं मौलिक अधिकारों के हनन जैसे मुद्दों को लेकर शांतिपूर्ण रैली निकाली जाएगी। पहले प्रस्तावित रूट में परिवर्तन करते हुए अब यह रैली डीएनके ग्राउंड से शुरू होकर नगर पालिका कार्यालय तक जाएगी और वापस डीएनके ग्राउंड लौटेगी। इसके बाद समुदाय के प्रतिनिधि डॉ. भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माल्यार्पण करेंगे एवं अंतत: कार्यक्रम स्थल पर तहसीलदार को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा जाएगा।

बैठक में रैली को पूरी तरह शांतिपूर्ण और कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश भी दिए गए। कार्यक्रम की जिम्मेदारी क्रिश्चियन समुदाय के प्रमुख प्रतिनिधि — बिशप दीपक ठाकुर (सोनाबाल), पास्टर मायाराम नाग, फादर सनातन प्रधान (केशकाल), पास्टर हेमंत वासनिकर , पास्टर भरतलाल भोयर (कोंडागांव), पास्टर गणेश कोर्राम (कोंडागांव), पास्टर दिनेश दीवान (जैतपुरी), पास्टर मोहनलाल नेताम (कोंडागांव) सहित कुल 8 प्रमुख लोगों को सौंपी गई है।

प्रशासन और पुलिस विभाग द्वारा इस पूरे कार्यक्रम की निगरानी की जाएगी ताकि कोई असामाजिक तत्व शांति व्यवस्था भंग न कर सके। बैठक में सभी उपस्थित जनों ने कार्यक्रम को शांतिपूर्ण व अनुशासित ढंग से संपन्न कराने की सहमति दी।


अन्य पोस्ट