कोण्डागांव

नक्सली ने किया समर्पण
10-Jun-2025 10:56 PM
 नक्सली ने किया समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोंडागांव, 10 जून। आज कोण्डागांव में पुलिस अफसरों के सामने एक स्थायी वारंटी पुरूष नक्सली ने आत्मसमर्पण किया।

दस जून को पुलिस अधीक्षक कार्यालय कोण्डागांव में नक्सली संगठन में सक्रिय रूप से कार्यरत् नक्सली सुकालू राम नाग पूर्वी बस्तर डिवीजन, सहयोगी सदस्य, आमदई एलओएस निवासी तुमड़ीवाल, कोण्डागांव ने शंकर लाल बघेल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव के समक्ष आत्मसमर्पण किया।

 उन्हें तत्काल प्रोत्साहन राशि 50 हजार रूपये प्रदाय किया गया। इसके अतिरिक्त शासन की पुनर्वास नीति के तहत अन्य सुविधाएं प्रदाय हेतु वरिष्ठ कार्यालय की ओर पत्र व्यवहार किया गया है। आत्मसमर्पण के दौरान कौशलेन्द्र देव पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कोण्डागांव, सतीश भार्गव, उप पुलिस अधीक्षक ऑप्स कोण्डागांव तथा अन्य अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।

आत्मसमर्पित नक्सली 2003 से 2018 तक बेड़मा जनमिलिशिया सदस्य एवं 2018 से 2025 तक पूर्वी बस्तर डिवीजनए सहयोगी सदस्य  आमदई एलओएस के रूप में माओवादी संगठन में कार्य कर रहा था । जिला कोण्डागांव, बस्तर व नारायणपुर के सीमावर्ती क्षेत्रों में विभिन्न नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है।


अन्य पोस्ट