कोण्डागांव

ढाबा के सामने कार से टकराई बाइक, मौत
08-Jun-2025 9:25 PM
 ढाबा के सामने कार से टकराई बाइक, मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 6 जून। सिटी कोतवाली कोण्डागांव अंतर्गत नेशनल हाईवे 30 पर चिखलपुटी में दूधगांव बस्तरिया ढाबा के पास शुक्रवार की दोपहर डेढ़ बजे के आसपास कार की टक्कर सामने से आ रही बाइक से हो गई है।

इस आमने-सामने के सडक़ हादसे में बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कोण्डागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र के चरकई भंडारसिवनी गांव निवासी गणेशराम कोर्राम पिता सहदेव कोर्राम अपनी बाइक से जगदलपुर की ओर जा रहा था।

इसी दौरान जगदलपुर की ओर से आ रही एक्सयूवी 700 वाहन क्रमांक सीजी 17 केवाय 4545 से उसकी आमने-सामने की टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि, गणेशराम कोर्राम की मौके पर ही मौत हो गई है। मामले की जानकारी मिलती ही सिटी कोतवाली कोण्डागांव पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।


अन्य पोस्ट