कोण्डागांव

डीईओ का निरीक्षण दौरा, शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा
20-Jun-2025 10:04 PM
डीईओ का निरीक्षण दौरा, शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा

कोण्डागांव, 20 जून। जिले में नया शिक्षा सत्र 16 जून से आरंभ हो चुका है और इसके साथ ही जिला प्रशासन ने विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था को सुदृढ़ और सुव्यवस्थित बनाए रखने के उद्देश्य से सघन निरीक्षण अभियान शुरू कर दिया है। इसी क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान के नेतृत्व में विभिन्न विकासखंडों में अधिकारियों की नियुक्ति कर विद्यालयों का गहन निरीक्षण किया जा रहा है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले की सभी शालाओं में पाठ्यपुस्तकों की आपूर्ति तेजी से की जा रही है तथा उनका स्कैनिंग कार्य प्रगति पर है, ताकि छात्रों को समय पर अध्ययन सामग्री मिल सके। इस दौरान भारती प्रधान ने विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की बैठक लेकर उन्हें स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि विद्यालयों में साफ-सफाई, पेयजल व्यवस्था तथा रंगाई-पुताई का कार्य अनिवार्य रूप से पूर्ण कराया जाए।

निरीक्षण के क्रम में जिला शिक्षा अधिकारी ने गोलावंड, बुनागांव और मोहलई जैसे क्षेत्रों के शासकीय विद्यालयों का भ्रमण किया और शैक्षणिक व्यवस्थाओं का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई आवश्यक निर्देश दिए गए और जिन शालाओं में कमियां पाई गईं, वहाँ शीघ्र सुधार करने के लिए कहा गया।

इस अवसर पर यह भी बताया गया कि जिले में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन शीघ्र किया जाएगा, जिसकी तैयारी सम्पूर्ण रूप से पूर्ण कर ली गई है। इस उत्सव के माध्यम से शिक्षा के प्रति बच्चों और अभिभावकों में जागरूकता बढ़ाने का प्रयास किया जाएगा।

जिला प्रशासन का यह पहल सराहनीय है और इससे निश्चित ही जिले की शैक्षणिक गुणवत्ता में सुधार होने की उम्मीद है।


अन्य पोस्ट