कोण्डागांव

न्यायाधीश ने उप-जेल नारायणपुर का किया निरीक्षण
19-Jun-2025 10:27 PM
न्यायाधीश ने उप-जेल नारायणपुर का किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 19 जून। बुधवार को प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव किरण चतुर्वेदी के निर्देशानुसार न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी कोण्डागांव शिव प्रकाश त्रिपाठी एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोण्डागांव गायत्री साय के द्वारा उप-जेल नारायणपुर का निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण का उद्देश्य जेल प्रशासन की व्यवस्थाओं, बंदियों की स्थिति, स्वास्थ्य सुविधाओं, सुरक्षा उपायों एवं अन्य आवश्यक सेवाओं का जायजा लेेना था।

जेल निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने जेल की विभिन्न बैरकों, रसोइघर, चिकित्सालय, पुस्तकालय एवं सुरक्षा व्यवस्था का अवलोकन किया। उन्होंने बंदियों से बातचीत कर उनकी समस्याओं एवं आवश्यकताओं के बारे में जानकारी प्राप्त की तथा न्यायाधीश ने बताया कि लीगल एड डिफेंस कौंसिल सिस्टम के अंतर्गत प्रत्येक आरोपित/बंदी को अवश्यकता अनुसार एक प्रशिक्षित एवं योग्य अधिवक्ता नियुक्त किया जाता है जो प्रारंभिक जांच से लेकर मुकदमे के अंतिम निर्णय तक कानूनी सहायता उपलब्ध कराता है।

उक्त निरीक्षण में सहायक जेल अधीक्षक संजय नायक, जेल के कर्मचारीगण एवं  अधिकार मित्र उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट