कोण्डागांव
नशा मुक्ति अभियान पर जोर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोंडागांव, 20 जून। थाना उरंदाबेड़ा पुलिस ने सरहदी ग्राम कोनगुड़ साप्ताहिक बाजार थाना धनोरा में चलित थाना लगाकर लोगों को जागरूककिया। गांव में कोई बाहरी व्यक्ति आकर रहने पर थाना में सूचना देने हिदायत दी गई। नशा मुक्ति अभियान पर जोर दिया गया।
उरंदाबेड़ा की पुलिस सरहदी ग्राम कोनगुड़ पहुंची। थाना प्रभारी अखिलेश धीवर ने नशा मुक्ति अभियान के तहत नशा से होने वाले हानि का अवगत कराते हुए लोगों को जानकारी दी, साथ ही सडक़ दुर्घटना के समय जीवन बचाने में हेलमेट पहनने के महत्वपूर्ण योगदान के बारे में बताया तथा अपना मोबाइल नंबर देकर किसी प्रकार की थाना से संबंधित सूचना देने की अपील की।
यातायात नियम, सायबर फ्रॉड होने पर 1930 पर फोन कर सूचित करने,एटीएम फ्राड, फर्जी बैंक के कॉल, पॉक्सो एक्ट, अवैध गांजा ,नशीली दवाओं का बिक्री करने पर 1933 में काल कर सूचना देने, बच्चों एवं महिलाओं से संबंधित अपराध, अभिव्यक्ति एप, बाल विवाह के संबंध में जानकारी दी। इस दौरान गांव के ग्रामीणजन थाना उरंदाबेड़ा के पुलिस अधिकारी- कर्मचारी मौजूद रहे।


