कोण्डागांव

कोंडागांव में डाइट की मंजूरी से शिक्षकों में हर्ष, विधायक लता उसेंडी का जताया आभार
20-Jun-2025 10:06 PM
कोंडागांव में डाइट की मंजूरी से शिक्षकों में हर्ष, विधायक लता उसेंडी का जताया आभार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कोण्डागांव, 20 जून। कोंडागांव जिले में शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग का लंबे इंतजार के पश्चात जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) की स्वीकृति प्राप्त हुई है, यह स्वीकृति शिक्षा के क्षेत्र में कोंडागांव जिले के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि के रूप में देखी जा रही है। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट की स्वीकृति के लिए कोण्डागांव विधायक एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लता उसेंडी का अथक प्रयास अपरिकल्पनीय है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि के लिए छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला कोण्डागांव ने विधायक लता उसेंडी का हृदय से आभार व्यक्त करता है ।

जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने हर्ष व्यक्त करते हुए बताया कि कोण्डागांव में शिक्षकों के प्रशिक्षण के लिए बस्तर डाइट जाना पड़ता था, विगत वर्ष प्रशिक्षण प्राप्त करने जाते समय हमारे एक साथी बड़ेराजपुर की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। जिले में प्रशिक्षण संस्थान के रूप में ब्लॉक शिक्षक शिक्षा संस्थान (बाइड) के नाम पर सम्बलपुर में एक भवन मात्र था परन्तु विधायक लता उसेंडी के प्रयास से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं पद संरचना (सेटअप) की स्वीकृति से शिक्षा की गुणवत्ता, प्रशिक्षण की सुगमता एवं नवाचार को बढ़ावा मिलेगा। हम विधायक लता उसेंडी को धन्यवाद देते हैं। डाइट की स्थापना से अब हमारे शिक्षक-शिक्षिकाओं प्रशिक्षण के लिए अन्य जिलों का सहारा नहीं लेना पड़ेगा। कोण्डागांव में ही सभी ब्लॉकों के शिक्षकों को आधुनिक शिक्षण विधियों, नई शिक्षा नीति के तहत गुणवत्ता सुधार के आयाम, तकनीकी शिक्षा, नवाचार आधारित प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेंगे।

 जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह ने कहा है कि विधायक महोदया के प्रयास को सकारात्मक परिणाम में क्रियान्वयन की जिम्मेदारी अब कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी कोण्डागांव की है जहां स्वीकृति सेटअप के आधार पर जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) में शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं अन्य कर्मचारियों की पदस्थापना कर इसी शिक्षा सत्र 2025-26 से शिक्षण-प्रशिक्षण कार्य प्रारंभ किया जा सके । स्वीकृति उपरांत संस्थान के संचालन के लिए शीघ्र अति शीघ्र कार्रवाई प्रारंभ की जानी चाहिए।

जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान डाइट की स्वीकृति के लिए आभार व्यक्त करने वालों में प्रदेश पदाधिकारी चन्द्रकांत ठाकुर, नीलम श्रीवास्तव, अखिलेश राय, जिलाध्यक्ष ऋषिदेव सिंह, शिवराज ठाकुर, जिला पदाधिकारी संजय राठौर, यादवेन्द्र सिंह यादव, जगमोहन वर्मा, नरेश ठाकुर, चन्द्रकांत जैन, प्रभू लाल केमरो, सदाराम चतुरवेदानी, सुरेन्द्र कुमार ठाकुर, कर्ण सिंह बघेल, यशवंत देवांगन, पवन साहू, ब्लॉक अध्यक्ष मन्नाराम नेताम, रमेश प्रधान, डूमन लाल मरकाम, रामसिंह मरावी, सुकूराम नेताम, अशोक साहू, अवध किशोर मिश्रा, अनिल कोर्राम,  फूलधर देवांगन, गुरदीप छाबड़ा, मनोज फिलिप, साधू मरकाम, लखीराम बघेल, अमलेश बारले, राजेन्द्र पाण्डेय, लिखेश्वर पाण्डेय, महिला पदाधिकारी मालती ध्रुव, दंतेश्वरी नायडू, राजेश्वरी कोर्राम, लीना तिवारी, मौसमी लाला, अंजु बेरा, सुशिला शर्मा, राखी ठाकुर, बिंदिया अग्निहोत्री, कामिनी मिश्रा आदि शामिल हैं।


अन्य पोस्ट