मांदर की थाप, आतिशबाजी व पुष्प वर्षा से ग्रामीणों व शिक्षकों ने दी विदाई
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 17 अक्टूबर। प्राथमिक/उच्च प्राथमिक शाला प्लाटपारा मारागांव संकुल केंद्र मारागांव विकास खंड माकड़ी जिला कोण्डागांव में कार्यरत शिक्षिका कुंती देशमुख की पदोन्नति उपरांत डौंडी हायर सेकंडरी स्कूल में स्थानांतरण होने पर ग्रामवासियों एवं शिक्षकों द्वारा विदाई सह सम्मान समारोह का भव्य आयोजन किया गया।
उनका स्वागत बस्तर के पारंपरिक मांदरी नृत्य से ग्रामीणों द्वारा मुख्य मार्ग से शाला प्रांगण तक पुष्प वर्षा के साथ किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों द्वारा स्वागत गीत एवं नृत्य से एवं मनमोहक सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ देकर सबका मन जीत लिया वातावरण आनन्दमय हुआ।कार्यक्रम में भारी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे तथा उन्होंने श्रीमती देशमुख की शाला के बच्चे, पालक, और समुदाय से मैत्री पूर्ण व्यवहार पारीवारिक भाव के साथ बच्चों के शिक्षा सहित सर्वांगीण विकास के लिए किए कार्यों को बयां किया शाला के पूर्व छात्रों ने भी नम आंखों से अपनी बात रखी।
सभा को संबोधित करते हुए संकुल समन्वयक रामदेव कौशिक ने कहा कि जिससे भी अपनत्व की भावना होती है जिससे हम स्नेह प्रेम करते हैं वो हम से दूर होते हैं तो दूर होने का दुख होता है जो जितना करीब होता है बिछडऩे उतना ही अधिक दुख होता है लेकिन शासकीय सेवा में यह एक व्यवस्था है पदोन्नति पर शुभकामनाओं के साथ हम उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
महेश पटेल द्वारा कविता के माध्यम से उनकी सेवा से संबंधित एवं व्यक्तित्व को शामिल किया। प्रधान अध्यापक द्वय लीलाशंकर शोरी, मनीराम नेताम ने भी शासकीय कार्य में बीते पल को याद कर भावुक होकर उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया।
ग्रामीणों एवं सहकर्मी शिक्षकों ने स्व प्रेरित होकर पूरे गांव, शिक्षक, छात्र छात्राओं, एवं उपस्थित जन समुदाय के भोजन की व्यवस्था किया जो किसी बड़े भण्डारे कम नहीं था और श्रीमती देशमुख जी को फूल-मालाओं एवं स्मृति चिह्न से सम्मानित किया।
श्रीमती देशमुख ने इस विद्यालय में लगभग 20 वर्षों तक निष्ठा एवं समर्पण भाव से सेवा दी। उनके मार्गदर्शन में न केवल बच्चों का शैक्षणिक स्तर ऊँचा हुआ बल्कि अनेक छात्र अब उच्च शिक्षा प्राप्त कर समाज में अपनी पहचान बना रहे हैं। विदाई के अवसर पर कई विद्यार्थियों की आँखें नम थीं — सभी उन्हें ‘माँ समान शिक्षिका’ के रूप में याद कर रहे थे।
कार्यक्रम का संचालन दिव्या देवांगन ने किया। घनश्याम यादव ने कुन्ती देशमुख, चन्दुलाल देशमुख समस्त अतिथियों , आगंतुकों, शिक्षकों का धन्यवाद करते हुए विशेष रूप से कार्यक्रम की सफलता में ग्रामीणों की अहम योगदान के लिए सभी का आभार व्यक्त किया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सरपंच मारागांव संतबत्ती नेताम पूर्व सरपंच कंचन सोरी राजेंद्र नेताम शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष रायसिंह सोरी, चंदरबती पोयाम, रामसाय नेताम बालसिंह, सीताराम नेताम, फूलदास नेताम, सनथ शोरी, धरमू शोरी, मंगल राम नेताम, ग्राम पुजारी नोहरू राम नेताम, मंगड़ुराम सोरी , सिया पोयाम जगबति ठाकुर नवल दास मानिकपुरी कुमारी लीतू सलाम, उर्मिला ध्रुव, हेमराज कंवर मंगलुराम सोरी जयप्रकाश पोयाम घढ़वा राम शोररी, शत्रुघ्न सिंह महिलांगे धरमलाल नायक भारत कुमार देवांगन धनेंद्र ठाकुर, मायावती मरकाम, निर्मला नाग, सीमा पोयम, चारुमित्र नेताम योगिता कोर्राम ,हीरालाल मेहर, हरीश कुमार सोरी, चंद्रभान बघेल नवीन कुमार उईके देवलाल सोरी सोमीराम नेताम आदि उपस्थित रहे।