‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 10 जनवरी। आज से कुछ बरस पहले पूरा छत्तीसगढ़ गरीबी बेरोजगारी के दौर से गुजर रहा था, प्रदेश की जनता नें भूपेश बघेल के नेतृत्व पर विश्वास जताया,अपने संकल्प के अनुरूप राज्य की कांग्रेस सरकार ने चौबीस घंटों के भीतर ही राज्य के किसानों का कर्जा माफ करने का राष्ट्रीय कीर्तिमान स्थापित किया,धान का बोनस दिया गया, बिना ब्याज के किसानों को ऋण प्रदान किया जा रहा है।
राज्य के मृतप्राय:उद्योगों को पुन:जीवनदान देकर राज्य की शिक्षित व शहरी बेरोजगारी को दूर करने की दिशा में सरकार सतत प्रयासरत है, यह सब आप सभी के लिए ही है, गत आगमन पर आपकी ओर से इस बुनकर सोसायटी के इतिहास एवं गौरव के बारे में बताया गया था और वर्तमान की समस्याएं बताई गई थी उससे हमने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को अवगत कराया था जिस पर उन्होनें सहज सहमति जताते हुए इसके पुनरूद्धार करने की दिशा में भरसक सहयोग का आश्वासन भी दिया था, जिसका परिणाम यह है कि आज यहां पर अधोसंरचना निर्माण के फेस वन के लिए राशि भी स्वीकृति भी मिल गई और आज भूमि पूजन संपन्न हो रहा है।
छुईखदान क्षेत्र के एकमात्र सार्वजनिक क्षेत्र का औद्यौगिक संस्थान छुईखदान बुनकर सहकारी समिति के अधोसंरचना के तहत भवन निर्माण हेतु भूमि पूजन कार्यक्रम पर बतौर मुख्य अतिथि पधारे राज्य खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरिश देवांगन ने कही, उन्होंने मजदूरों एवं जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि सोसायटी मे कार्यरत मजदूरों का साहस बढ़ाते हुए कहा कि अब हम सब मिलकर एक नए उत्साह से कार्य करेंगे योजना बनाऐंगे,और अब दुख के दिन दूर होंगे।
क्षेत्रीय विधायिका यशोदा वर्मा ने कहा कि हम भी इस मील में बने हुए कपड़ों का उपयोग लगातार कर रहें हैं पहले इसके बारें में हमें भी ज्यादा जानकारी नहीं थी, परन्तु इस सोसायटी की ख्याति एैसे ही देश विदेश में नहीं पहुंची है आगे भी हम क्षेत्र व राज्य के सूती कपड़ा उपभोक्ताओ तक बात रखेंगे ताकि यहां का माल ज्यादा से ज्यादा विक्रय हो सके और कर्मकारों का जीवन उच्च स्तर पर पहुंच सके।
छ.ग.राज्य सहकारी बैंक के अध्यक्ष नवाज खान नें कहा कि छुईखदान बुनकर की पहचान नगर जिला राज्य से निकल कर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी धाक जमा चुका है यहां के बने कपड़ों का जो एक बार प्रयोग कर ले वह यही से बने कपड़ों का उपयोग करना चाहता है। उन्होंने सीएम भूपेश बघेल को यहां की समस्याओं को समझते हुए ढाई करोड रूपयों की स्वीकृति प्रदान की है।
राज्य के जीव जन्तु कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष आलोक चंद्राकर ने कहा कि छुईखदान बुनकर सहकारी समिति में मैं गत बीस बरस से भी अधिक समय से आ रहा हूं तथा यहां के बनें कपड़ों का अधिक से अधिक उपयोग करता हूं।
नगर पंचायत की अध्यक्षा पार्तिका संजय महोबिया ने कहा कि आज छुईखदान बुनकर के लिए ऐतिहासिक दिन है क्योंकि एक लंबे समय के बाद प्रदेश की सरकार ने इस सोसायटी और यहां से स्वयं व अपने परिवार का जीवनयापन करने वाले मजदूरों की सुधी ली है आने वाले समय में यह सोसायटी अपने पुराने वैभव और गुणवत्ता को प्राप्त करेगा।
श्री देवांगन ने छुईखदान पहुंचते ही नगर के शहीदों को शहीद पार्क जाकर फुल अर्पित कर श्रद्वांजलि दिया उसके बाद नगर पंचायत छुईखदान के अध्यक्ष द्वारा जोरदार आतिशबाजी कर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम को पूर्व विधायक गिरवर जंघेल, छुईखदान बुनकर समिति के प्रबंधक लालचंद देवांगन आदि ने भी संबोधित किया जबकि कार्यक्रम में नवीन जिला खैरागढ छुईखदन गंडई के कलेक्टर डॉ.जगदीश सोनकर अनु.अधिकारी रेणुा रात्रे तहसीलदार नेहा ध्रुव,अमरदीप आंचल, मु.नगर पालिका अधिकारी सुशील चौधरी, श्रीमती नीना विनोद ताम्रकार, दशमत जंघेल,रज्जाक खान शैलेन्द्र वर्मा, भीखम छाजेड़ संजय महोबिया ललित महोबिया,संजू चंदेल, छोटे राजा देवराज किशोर दास ,राजेन्द्र चंद्राकर, रूखमणी देवांगन,जावेद चौहान, मुकेश उत्तम जंघेल, संजीव दुबे, सुदीप श्रीवास्तव, मनोज चौबे, संजय महोबिया, गुलाब चोपड़ा, सज्जाक खान, नीलम वैष्णव, दीपक देशमुख, कैलाश शर्मा, रमेश साहू ,लाकेश्वर चंदेल, रिखि पटेल, आशू खान, अख्तर सोलंकी, अनुराग सोनी, शैलेश देवांगन, राजू सिंह ठाकुर, हेमंत वैष्णव,लाल कमलेश यादव, वेभव राज महोबिया, प्रेमपाल, सेानाली देवांगन,कंचन कुम्भकार, लाल राकेश कुमार, वेैष्णव दीपक, देशमुख संजय शर्मा, नीलम वैष्णव,दादा करण पाल, दीपक जैन आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे।