खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

नए मतदाताओं को जागरूक करने निकाली रैली
25-Jan-2023 6:21 PM
नए मतदाताओं को जागरूक करने निकाली रैली

खैरागढ़, 25 जनवरी। निर्वाचन आयोग के निर्देश पर नए मतदाताओं को जोडऩे और शत-प्रतिशत मतदान का लक्ष्य लेकर मंची कार्यक्रम संगीत विश्वविद्यालय कैंपस टू में हुआ। राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर जिला प्रशासन ने शिक्षा प्रशिक्षण संस्थान से युवा मतदाताओं की रैली निकाली।

नए और युवा मतदाताओं पर केंद्रित कार्यक्रम में निकाली जाने वाली रैली डाइट से बसस्टैंड होकर वापस संगीत विश्वविद्यालय के कैंपस दो स्थित ऑडिटोरियम पहुंची, जहां कलेक्टर डॉ. जगदीश सोनकर के मुख्य आतिथि में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान रंगोली प्रतियोगिता सहित मतदाता जागरूकता के तहत नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया।


अन्य पोस्ट