खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

राज्य में केवल 02 छात्रा और 1 टीचर जाएगी प्रधानमंत्री के समक्ष दिल्ली
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 19 जनवरी। गंडई स्थित दिवंगत लाल मूरत सिंह खुशरो हिंदी अंग्रेजी माध्यम स्कूल में कक्षा 9वीं की छात्रा रश्मि प्रजापति का सलेक्शन परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के लिए हुआ है। बता दें कि उक्त परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम में चयन के बाद अब रश्मि जल्द दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समक्ष पहुंचेगी और कार्यक्रम में हिस्सा लेंगी। सलेक्शन को लेकर और प्रधानमंत्री से सीधे रूबरू होने को लेकर रश्मि काफी खुश है। रश्मि ने बताया कि उसने स्कूल के मार्गदर्शन में ऑनलाइन आवेदन किया था। जिसमें उसने अवर कल्चर अवर ब्राइट विषय पर 500 शब्दों में अपना विचार प्रगट की थी।
छत्तीसगढ़ से तीन का चयन
मिली जानकारी के अनुसार प्रदेशभर से 3 लोगों का चयन परीक्षा पे चर्चा के लिए हुआ है। इसमें रूपेश कश्यप जगदलपुर, रश्मि प्रजापति गंडई तथा ज्योति धमतरी शामिल है। तीनों का चयन परीक्षा पे चर्चा को लेकर हुआ है। बताया जा रहा है कि 24 से 28 जनवरी तक इन्हें दिल्ली परीक्षा पे चर्चा विषय कार्यक्रम में उपस्थित होना है।
सन 2018 से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा परीक्षा पे चर्चा को लेकर कार्यक्रम का एक अभिनव पहल किया गया था। जिसमें स्वयं प्रधानमंत्री स्कूल के चयनित बच्चों के बीच आकर परीक्षा और उनके पहलुओं पर चर्चा करते हैं और बच्चों से विचार भी लेते हैं। उनका यह अभिनव पहल हर छात्र-छात्राओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है। यह कार्यक्रम साल में एक बार होता है। जिसमें देशभर के हर प्रांत से सलेक्ट बच्चे जाते हैं और उनके मन में उठ रहे सवालों का उन्हें जवाब मिलता है। कैरियर संबंधित हर सवाल का जवाब दिया जाता है।
छात्रा का हुआ चयन
ब्लॉक शिक्षा अधिकारी आरके डड़सेना ने बताया कि जिला कलेक्टर जगदीश सोनकर के मार्गदर्शन में उक्त कार्यक्रम के लिए बच्चों को तैयार किया गया था। जिसमें गंडई स्कूल की छात्रा का चयन हुआ है। यह सभी के लिए गर्व का विषय है।