खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

साल्हेवारा टीआई यादव वीरता पदक से सम्मानित
27-Jan-2023 6:44 PM
साल्हेवारा टीआई यादव  वीरता पदक से सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 27 जनवरी। नवीन जिला केसीजी के गंडई एवं साल्हेवारा के दो अधिकारियों का सम्मान 26 जनवरी के अवसर पर अलग-अलग कार्यक्रमों में किया गया, जिसे लेकर बधाई देने का सिलसिला गंडई एवं साल्हेवारा क्षेत्र में चल रहा है।

 साल्हेवारा थाना में पदस्थ थाना प्रभारी रामनरेश यादव को 26 जनवरी को रायपुर में आयोजित कार्यक्रम में राष्ट्रपति पुलिस वीरता पदक से सम्मानित किया गया है, जिसे लेकर साल्हेवारा क्षेत्र के आम जनता, राजनीतिक पार्टी के नेता, कार्यकर्ताओं, सरकारी विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों सहित उनके विभाग ने उन्हें बधाई दी।

पशु चिकित्सक सम्मानित

केसीजी जिले के खैरागढ़ में गणतंत्र दिवस का आयोजन किया गया। यहां गंडई पशु चिकित्सालय में पदस्थ डॉ. संदीप इंदुलकर को जिला कलेक्टर ने प्रशस्ति पत्र एवं शील्ड देकर उनका सम्मान किया। बता दें कि डॉ. संदीप इंदुल्कर अपने कार्यों को ईमानदारी एवं पूरे मनोयोग के साथ करते पशु चिकित्सा के क्षेत्र में बेहतर काम कर रहे, उनके द्वारा कृत्रिम गर्भाधान, पशुओ में होने वाले बीमारी एवं दुर्घटनाग्रस्त पशुओं की सेवा सहित अन्य कामों को बेहतर ढंग से सम्पादित किया जा रहा है। जिसके चलते उन्हें शील्ड और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया है।

थाना प्रभारी साल्हेवारा रामनरेश यादव एवं डॉ. संदीप इंदुल्कर गंडई को सम्मानित किए जाने पर दिलीप ओगरे, भीज्ञेश यादव, अनिल अग्रवाल, खम्हन ताम्रकार, टीआई गंडई राजेश देवदास, एसडीओपी प्रशांत खांडे, तहमीद खान कादरी साल्हेवारा, निजाम सिंह मंडावी साल्हेवारा, संतोष नामदेव सरपंच साल्हेवारा सहित अन्य लोग ने बधाई दी।


अन्य पोस्ट