खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

बाइक से गिरने से मौत
12-Jan-2023 3:51 PM
बाइक से गिरने से  मौत

गंडई, 12 जनवरी। स्वयं की मोटर साइकिल से अचेत होकर एक युवक के गिरने और उसकी मौत के मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।  बेलगांव निवासी मनोज सिन्हा (41) अपने घर से अपनी मोटर साइकिल से ट्रैक्टर खोजने खोंघा जा रहे थे कि खोंघा पहुंचते ही अचानक चक्कर आने से मोटर साइकिल समेत गिर गए और बाईक में दब गए। इस पर खोंघा के ग्रामीणों द्वारा उसे उठाकर मोबाइल से 112 से सीएचसी गंडई पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक द्वारा उसे मृत घोषित कर दिया गया।
 उक्त मामले पर गंडई पुलिस ने जांच कर मामले पर धारा 304 अ दर्ज किया है।
 


अन्य पोस्ट