गंडई, 17 दिसंबर। गंडई के दैहान में 16 दिसंबर को एक दिवसीय विकासखंड स्तरीय नि:शुल्क आयुष स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। जिसमें वात रोग, उदररोग, स्त्रीरोग, चर्मरोग, नेत्र जांच, शुगर जांच एवं बीपी जांच करते हुए आयुर्वेदिक एवं होम्योपैथिक औषधि का वितरण किया गया। उक्त शिविर की शुरूआत जनप्रतिनिधि द्वारा किया गया। ज्ञात हो कि कुल 360 लोगों ने शिविर का लाभ उठाया है।
जानकारी अनुसार संचालनालय, आयुर्वेद, योग एवं प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्ध एवं होम्योपैथी (आयुष) छत्तीसगढ़ रायपुर के निर्देशन एवं राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के योजनानुसार, जिला आयुर्वेद अधिकारी राजनांदगांव के कुशल मार्गदर्शन में एक दिवसीय नि:शुल्क रोग निदान एवं आयुर्वेद/होम्यो. चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ मुख्य अतिथि लाल टाकेश्वर शाह खुसरो प्रदेश उपाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति विभाग, रमेश साहू ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष छुईखदान, विनोद ताम्रकार जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छुईखदान, चेतन देवांगन अध्यक्ष नगर पंचायत गंडई, पार्षदगण लियाक़त अली, क्रांति ताम्रकार, नारायण चतुर्वेदी, सूरज नामदेव, नीलम नामदेव पार्षद प्रतिनिधि एवं शिविर प्रभारी डॉ. नरोत्तम नेताम (एमडी आयुर्वेद), डॉ. बीएस मार्को, डॉ. रणजीत सिंह देशमुख, डॉ. शिल्पी सिंह द्वारा भगवान धन्वन्तरि की पूजा-अर्चना कर किया गया। शिविर में कुल 360 मरीजों ने स्वाथ्य लाभ लिया, जिन्हें अनुभवी एवं विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा जांच, सलाह एवं नि:शुल्क दवाई का वितरण किया गया है। शिविर के दौरान वातरोग, उदररोग, स्त्रीरोग, चर्मरोग सहित अन्य सभी प्रकार के जटिल रोगों का आयुर्वेद/होम्यो. चिकित्सा पद्धति द्वारा जांच कर नि:शुल्क औषधि वितरण किया गया है। इस शिविर में नेत्र जांच, शुगर जांच एवं बीपी जांच किया गया ।
शिविर के दौरान शिविर प्रभारी डॉ. नरोत्तम नेताम (एमडी आयुर्वेद), डॉ. बीएस मार्को, डॉ. रणजीत सिंह देशमुख आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, डॉ. शिल्पी सिंह, हरीश जायसवाल, राजेंद्र साहू, हरभजन सिंह पैकरा, दिनेश कोसरे, संगीता बघेल, शत्रुहन धुर्वे, बेनीमाधव दास, तोरणलाल नेताम, कुंजलता कुंजाम, नरेश नेताम, पुरुषोत्तम यादव, राजेश यादव संतुराम, कमलेश, टेकेंद्र जंघेल इत्यादि ने अपनी सेवाएं दी। बताया गया कि प्रति छमाही शिविर का आयोजन ब्लॉक में किया जाना था। जिसके तहत इस बार गंडई में उक्त शिविर का आयोजन किया गया है।