खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

विद्यार्थियों ने किया राईस मिल का भ्रमण
11-Jan-2023 4:02 PM
विद्यार्थियों ने किया राईस मिल का भ्रमण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 11 जनवरी।
वीरांगना अवंतीबाई शाासकीय महाविद्यालय छुईखदान की वाणिज्य विभाग के छात्र-छात्राओं को राईस मिल का भ्रमण करवाते उन्हें राईस मिल का अवलोकन कराया गया। इस दौरान राईस मिल के प्रबंधक ने बच्चों को बताया कि किस प्रकार राईस मिल का संचालन एवं कैसे यहां के रजिस्टर मेन्टेंस किया जाता है। उक्त जानकारी मंगलवार को कॉलेज स्टॉफ द्वारा दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार वीरांगना अवंतीबाई शासकीय महाविद्यालय छुईखदान वाणिज्य विभाग द्वारा अमृत राईस प्रोसेसिंग छुईखदान का अवलोकन किया गया। जिसमें राईस मिल के प्रबंधक द्वारा बच्चों को मिलिंग प्रोसेसिंग एवं अकाउंट से संबंधित जानकारी दी गई। इस अवसर पर निरूपा वैष्णव, विजय कुमार तथा अन्य लोग शामिल थे।


अन्य पोस्ट