खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

आधा दर्जन ट्राईसाइकिल से दर्जनभर बैटरी पार
12-Jan-2023 3:56 PM
आधा दर्जन ट्राईसाइकिल से दर्जनभर बैटरी पार

छुईखदान के जपं का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 12 जनवरी।
जनपद पंचायत छुईखदान के पुराने भवन में दिव्यागों को देने के लिए बैटरी चलित 6 ट्राई साइकिल रखा गया था। खिडक़ी से कूद कर अज्ञात चोरों ने उक्त 6 ट्राइसिकल से 12 बैटरी जिसकी कीमत 60 हजार रुपए को चुरा ले गए।
उक्त मामले पर बेदराम भारती ने छुईखदान थाना में रिपोर्ट दर्ज कराते बताया कि वह जनपद पंचायत छुईखदान में एमआरडब्ल्यू के पद पर कार्यरत है। वह दिव्यांगों को देने बैटरी चलित 6 ट्राई साइकिल को पुराना जनपद  भवन में रखे थे। रखने के बाद पुन: जब किसी काम से कुछ दिनों बाद भवन को खोला तो 6 बैटरी चलित ट्राई साइकिल में लगे कुल 12 बैटरी जिसकी कीमत लगभग 60 हजार रुपए ट्राईसाइकिल में नहीं था, जिसे कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था। उक्त मामले पर छुईखदान में धारा 380, 458 दर्ज कर विवेचना किया जा  रहा है। छुईखदान थाना प्रभारी जितेन्द्र बंजारे ने बताया कि लगभग एक माह से ट्राईसाइकिल जर्जर भवन में बंद था। संभवत: खिडक़ी से होकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। मामला दर्ज कर लिया गया है। विवेचना की जा रही है।


अन्य पोस्ट