खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

गंडई कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित, छात्र-छात्राओं ने लिया रक्तदान करने का संकल्प
24-Jan-2023 7:37 PM
गंडई कॉलेज में रक्तदान शिविर आयोजित, छात्र-छात्राओं ने लिया रक्तदान करने का संकल्प

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गंडई, 24 जनवरी। पंडित देवी प्रसाद चौबे शासकीय महाविद्यालय में मंगलवार को रक्तदान शिविर का आयोजन एक्यूएसईए रेड रिबन एवं एनएसएस के तत्वावधान में कराया गया। शिविर में कॉलेज के लगभग 50 छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लेकर रक्तदान करने का संकल्प लिया। उक्त शिविर  का आयोजन भारत रत्न स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई स्मृति शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय पेंड्री राजनंादगांव की टीम  के सहयोग से संपन्न कराया गया। बता दें कि मेडिकल कॉलेज राजनांदगांव से रिंकू सिंह पैथोलॉजिस्ट ब्लड बैंक, दुर्गा निर्मलकर स्टाफ  नर्स, कौशल साहू एमएलटी, जोगेश टेकाम एमएलटी, रूपेश साहू, नीरा नेताम पैरामेडिकल आदि की टीम ने अपनी सेवाएं दी।

उक्त आयोजन को सफल बनाने गंडई कॉलेज के प्राचार्य डॉ. एनएस वर्मा सहित कॉलेज स्टाफ टीएल वर्मा, गावस्कर कौशिक, प्रदीप कुमार अमीला, भागवतराम वर्मा, डीपी सिन्हा, शेषनरायन होरे, आकाश देवांगन, चंद्रेश साहू, गोलू साहू, मिर्जा मुस्ताक बेग, पीयूष वर्मा, आशीष साहू, ठाल सिंह लोधी, शिल्पी देवांगन, शारदा वर्मा, विनीता जंघेल, अविनाश रजक का विशेष सहयोग रहा।


अन्य पोस्ट