खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने भरी हुंकार, निकाली साइकिल रैली
24-Jan-2023 7:36 PM
 प्रदेश सरकार के खिलाफ भाजयुमो ने भरी हुंकार, निकाली साइकिल रैली

खैरागढ़, 24 जनवरी। नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर जिला भाजयुमो ने साइकिल रैली निकाली। इस यात्रा का उपदेश नेता जी के विचारों को सामने लाना और प्रदेश सरकार द्वारा युवाओं से किए जा रहे छल और बढ़ते अपराध की ओर ध्यान आकर्षण करना था। भाजयुमो की अगुवाई में शहर सहित जिले के सभी मंडलों में साइकिल यात्रा निकाली गई। प्रदेश सरकार के खिलाफ आक्रोश जताया गया। शहर में आयोजित कार्यक्रम में जिला भाजपा अध्यक्ष घम्मन साहू ,युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष आशय सिंह , शहर अध्यक्ष शौर्यदित्य सिंह, मंडल अध्यक्ष विनय देवांगन सहित युवा मोर्चा सदस्य शामिल हुए। इस दौरान भूपेश सरकार की घोषणा पत्र के आधार पर पिछले 50 माह की बेरोजगारी भत्ता को युवाओं की 25सौ प्रति माह के हिसाब से सवा लाख रुपए प्रति युवा की सरकार द्वारा रोके जाने का विरोध जताया गया। जिला मुख्यालय में आयोजित साइकिल रैली इतवारी बाजार स्थित शीतला मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर गोल बाजार, पुराना बस स्टैंड होते अंबेडकर चौक पर समाप्त किया गया। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष घम्मन साहू, महामंत्री रामाधार रजक ,शहर अध्यक्ष विनय देवांगन,आशीष सिंह, विकेश गुप्ता,अनिल अग्रवाल, शशांक ताम्रकार, आलोक श्रीवास, अंकित तिवारी व अन्य भाजपाई मौजूद रहे ।


अन्य पोस्ट