खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

खैरागढ़, 20 जनवरी। सायबर सेल खैरागढ़ व थाना ठेलकाडीह की संयुक्त कार्रवाई से अवैध रूप से शराब बेचते एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी से 60 पौवा शराबव एक मोटर सायकल जब्त किया गया है।
पुलिस के अनुसार 19 जनवरी को थाना ठेलकाडीह क्षेत्रांतर्गत ग्राम सिंगारपुर के पास एक युवक द्वारा अवैध रूप से शराब बिक्री करने की सूचना मिलने पर सायबर सेल खैरागढ़ व थाना ठेलकाडीह की संयुक्त टीम गठित कर सिंगारपुर रोड किनारे शर्मा किराना दुकान के बाजू में छापा मारकर आरोपी ईश्वर यादव उर्फ मोनू (28) गोपालपुर खुर्द को अवैध रूप से शराब बिक्री करते रंगे हाथ पकड़ा गया।
उसके कब्जे से अवैध रूप से बिक्री करने हेतु रखे 60 पौवा गोवा स्पेशल व्हीस्की शराब कीमत 7,200 रूपये, एक मोटर सायकल क्रमांक सीजी 07 एजी 3276 कीमत 30,000 रूपये जब्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर गिरफ्तार किया गया है।