खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 18 जनवरी। संगीत विश्वविद्यालय के प्रोफेसर राजन यादव बिलासपुर के शासकीय कन्या उच्चतर कॉलेज में आजादी के 75 साल और महिला सशक्तिकरण के विविध आयाम विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय शोध संगोष्ठी में विषय विशेषज्ञ के रूप में शामिल हुए।
विशिष्ट साहित्य और लोक संगीत में नारी विषय पर व्याख्यान देते हुए प्रो. डॉक्टर ने कहा कि लोक संस्कृति में नारी को अधिक स्वतंत्रता है। आजादी के 75 बरसों में राजनीति, सामाजिक ,वैज्ञानिक, परीक्षा, शिक्षा स्वास्थ्य, खेल-जगत अध्यात्म के क्षेत्र में महिलाओं ने सराहनीय सहयोग देकर विकास के साथ आ गई है।
आयोजन में अपर संचालक व प्राचार्य डॉ. कमलेश ने प्रो. राजेंद्र यादव का सम्मान किया। संगोष्ठी में डॉ. सुशीला डाकभौरे वरिष्ठ साहित्यकार नागपुर, प्रो. दिनेश कुशवाहा, विभागाध्यक्ष हिंदी अवधेश प्रताप सिंह विश्वविद्यालय रीवा, प्रो.अनुपमा सक्सेना विभागाध्यक्ष राजनीति विज्ञान, गुरु घासीदास केंद्रीय विश्वविद्यालय बिलासपुर भी विषय विशेषज्ञ के रूप में उपस्थित थे।
संगोष्ठी संयोजक डॉ. बीएस ठाकुर विभागाध्यक्ष हिंदी,आयोजन सचिव डॉ. हेमंत पाल घृतलहरे शासकीय कॉलेज बिलासपुर थे। संगोष्ठी में प्रदेश के विभिन्न कालेजों के प्राध्यापकों व शोधार्थियों ने शोध पत्र प्रस्तुत किया।