खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

एनएसयूआई ने की जल्द कार्रवाई की मांग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
खैरागढ़, 17 जनवरी। संगीत विवि के एक प्रोफेसर पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगा है। प्रोफेसर द्वारा बनाए गए कथित वीडियो स्थानीय सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है।
ओडिसी नृत्य विभाग के प्रोफेसर पर अश्लील वीडियो बनाए जाने और उस वीडियो में प्रोफेसर के खुद के होने की जानकारी सामने आने के बाद एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने विवि कुलपति सहित स्थानीय प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर संबंधित परिसर के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने की मांग की है ।
संगीत विवि कुलपति और एसडीएम कार्यालय में सौंपे ज्ञापन में एनएसयूआई जिला अध्यक्ष सुमित जैन ने बताया कि संगीत विवि ओडिसी नृत्य विभाग के एक प्रोफेसर का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है। प्रोफेसर पद पर रहकर इस तरह के कृत्य से विश्वविद्यालय की छवि धूमिल हो रही है। उक्त प्रोफेसर का कृत्य निंदनीय है।
एनएसयूआई ने संबंधित प्रोफेसर के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की है। कार्रवाई नहीं होने पर एनएसयूआई शहर में उग्र प्रदर्शन कर विरोध जताया। ज्ञापन देने एनएसयूआई के कार्यकर्ता मेन गेट पर डटे रहे। इस दौरान पुलिस भी मौजूद रही। विवि द्वारा ज्ञापन लेने कोई भी नहीं आया। एनएसीयूआई ने प्रदर्शन के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंप कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। इस मामले को लेकर विवि के कुलसचिव प्रो.आईडी तिवारी ने कहा कि विवि प्रबंधन को उक्त शिकायत पत्र प्राप्त हुआ है। अभी पत्र का अध्ययन किया जा रहा है, इसके बाद ही कुछ कह पाएंगे।