खैरागढ़-छुईखदान-गंडई

साल्हेवारा टीआई यादव राजधानी में सम्मानित
29-Jan-2023 3:21 PM
साल्हेवारा टीआई यादव राजधानी में सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 29 जनवरी।
साल्हेवारा थाना में पदस्थ थाना प्रभारी रामनरेश यादव को गणतंत्र दिवस के अवसर पर रायपुर के कार्यक्रम में सम्मानित किया गया। उन्हें सराहनीय कार्य के लिए राष्ट्रपति पुलिस सराहनीय कार्य के लिए पदक से नवाजा गया, जिसे लेकर शनिवार को साल्हेवारा स्टॉफ, नेता, पत्रकार और जनता ने हर्ष व्यक्त करते टीआई का स्वागत किया। इस दौरान दिनेश अग्रवाल, तहमीद खान कादरी, ललित सोनी,  रिंकू पाण्डे, अजहर खान,  गन्नू राम,  प्रसाद उईके,  चेतन नेताम,  गणेशराम निर्मल, गन्नू लाल साह, सुशील केरकेट्टा, रोमनाथ वर्मा, डोमन चंदेल, त्रिभुवन साहू, राहुल दास , इस्माईल खान, अनंत रामटेक, शैलेश यादव, साधराम, तेजराम नेताम, बलराम सिंह, रामकिशन वर्मा, राकेश जायसवाल आदि उपस्थित रहे थे।
 


अन्य पोस्ट