‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 16 मार्च। नगरी थाना क्षेत्र में एएसपी शैलेंद्र पांडे की स्कॉर्पियो गाड़ी पेड़ से टकरा गई। हादसे में ड्राइवर बलराम ठाकुर की मौत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पेड़ की कई डालियां टूटकर गिर गईं और स्कार्पियो के परखच्चे उड़ गए। ड्राइवर गाड़ी में ही फंस गया। पुलिस ने बड़ी मशक्कत के बाद ड्राइवर को गाड़ी से बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।
हादसा नगरी-सांकरा रोड पर सूअर फार्म हाउस के पास हुआ। जानकारी के अनुसार एएसपी के ड्राइवर बलराम ठाकुर जो नगरी से सांकरा की ओर जा रहे थे, जहां स्कॉर्पियो अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई और पलटकर खेत में जा गिरी। पेड़ से टक्कर के बाद स्कार्पियो बुरी तरह डैमेज हो गई और ड्राइवर अंदर ही फंसा रहा। स्थानीय ग्रामीणों और पुलिस की मदद से काफी मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया, लेकिन तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
थाना प्रभारी शरद ताम्रकार ने बताया कि बलराम ठाकुर, जो मूल रूप से राजिम के रहने वाले थे, पिछले 2 महीनों से नगरी में एएसपी के वाहन चालक के रूप में कार्यरत थे। हादसा सुबह 9 बजे हुआ, जब वे स्कॉर्पियो (सीजी05 एक्यू 3532) लेकर सांकरा की ओर जा रहे थे। ग्रामीणों और पुलिस ने मौके पर पहुंचकर वाहन से ड्राइवर को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उसकी जान जा चुकी थी। एएसपी शैलेंद्र पांडे हादसे के वक्त वाहन में सवार नहीं थे। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 16 मार्च। अमीर गरीब, भेदभाव और आपसी गिले-शिकवे भूलाकर प्रेम और भाईचारा का संदेश देने वाला रंगों का त्यौहार होली क्षेत्र में हर्षोंउल्लास के साथ मनाई गई। नगर से लेकर गाँव की डगर तक रंग बिरंगे अबीर गुलाल से सने चेहरों ने ऊंच-नीच का फर्क मिटा दिया।
रंग पर्व होली के अवसर पर ग्राम पंचायत कुर्रां में जनपद सदस्य सिन्धु बैस के निवास पर होली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें भखारा परिक्षेत्र के युवा मोर्चा कार्यकर्ता, बंगोली, कोसमर्रा, सिहाद, कुर्रां आदि गाँव के लोगों ने पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती बैस को गुलाल लगाकर पर्व की बधाई दी। इस मौके पर सरपंच मीणा कुर्रे, युवा मोर्चा अध्यक्ष रवि सिंह गोपाल साहू, नन्दू दीवान, अंगेश्वर बैस,रिंकू बैस आदि उपस्थित थे। इसी तरह पूर्व जनपद सभापति एवं जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 1 की प्रत्याशी रही परमेश्वरी महेंद्र साहू ने अपने निर्वाचन क्षेत्र के मतदाताओं से होली के अवसर पर भेंट मुलाकात की।
उन्होंने होली के दिन कोलियारी, भेड़सर, जोरातराई, सिरवे, सिंगदेही, कुम्हारी, पूरेना आदि गाँव में जाकर लोगों को होली की बधाई और शुभकामनायें दी। चुनाव में पराजित प्रत्याशी को अपने बीच पाकर ग्रामीणों ने भी उनका सत्कार करने में कोई कमी नहीं की।
इस अवसर पर राजू साहू, गैंदलाल साहू, रविंद्र सेन, गजेंद्र बंजारे, गैंदलाल बघेल, हरदेव साहू, संतराम, राधिका ध्रुव, इंदल मेहता, दिलीप साहू, चुरामन साहू आदि उपस्थित थे।
धमतरी, 16 मार्च। रुद्री बैराज में होली के दिन एक युवक की लाश तैरती हुई मिली, जिससे इलाके में सनसनी फैल गई। यह वही स्थान है, जहां से महानदी में पानी छोड़ा जाता है। मौके पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों की मदद से शव को बाहर निकाला।
मृतक की पहचान सिहावा रोड निवासी कुमार चंद्र राजपुरिया (55) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला कि कुमार चंद्र ने बैराज में छलांग लगाई थी। शव को जिला अस्पताल की मर्चुरी में पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और फिर परिजनों को सौंप दिया गया।
रुद्री थाना प्रभारी अमित बघेल ने बताया कि मृतक की पहचान कुमार चंद्र राजपुरिया (निवासी सिहावा रोड) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि मृतक के घर में किसी पारिवारिक विवाद के बाद वह घर से निकल गया था। इसके बाद उसकी लाश होली के दिन सुबह बैराज में मिली। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 मार्च। होली त्यौहार को ध्यान में रखकर खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग द्वारा जिले के दो दर्जन से ज्यादा होटलों और दुकानों पर छापा मारा गया। इस दौरान खाद्य परिसरों से मिठाईयों सहित खाने की चीजों का नमूना लिया गया। खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने बताया कि कुरूद के माँ शारदा होटल सांधा चौक, महांनागणेशी बिकानेर स्वीट्स, अनुराधा स्वीट्स, कृष्णा स्वीट्स, श्रीराम तम्बाखू भंडार और भखारा के अर्जुन होटल, लालजी होटल सहित गुप्ता होटल रूद्री चौक, मोक्ष किराना स्टोर्स अंवरी, विकास किराना एण्ड जनरल स्टोर्स अछोटा का निरीक्षण किया गया।
टी.पी.एम. मीटर से खाद्य पदार्थों को तलने वाले तेल की गुणवत्ता की जांच की गई। इसके साथ ही कलाकंद, बेसन लड्डू, देशी घी. मैदा, खाद्य तेल का नमूना संग्रहण कर जांच के लिए राज्य खाद्य परीक्षण प्रयोगशाला, कालीबाड़ी, रायपुर भेजा गया। निरीक्षण के दौरान प्रभु किराना स्टोर्स मेन रोड कुहकुहा से संकलित किए गए टोस्ट का नमूना मिध्याछाप पाया गया। इसी तरह ऋषभ मिनी राईस मिल कोड़ेबोड़ का संकलित किया गया पैक्ड चावल का नमूना एक्सपायरी तिथि व वैच नम्बर नही पाये जाने पर न्यायालय द्वारा 50 हजार रूपये का अर्थदण्ड किया गया है। निरीक्षण के दौरान खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य परिसरों एवं खाद्य पदार्थों के निर्मित किये जाने वाले जगहों की सफाई बनाए रखने, निर्मित खाद्य सामग्री को उचित तापमान एवं सही जगह में विक्रय हेतु संधारित रखने, मिठाईयों के निर्मित करने में भांग एवं अन्य नशीली पदार्थ का उपयोग नही करने, किसी भी निर्मित मिठाईयों या खाद्य पदार्थों में अखाद्य रंगों का उपयोग नहीं करने की समझाईश दी गई। इसके साथ ही किराना दुकानों में बिना बैच नम्बर, ऐसे खाद्य पदार्थों, जिसमें निर्माण तिथि एवं अवसान तिथि अंकित नहीं हो, का विक्रय नहीं करने, अखबारी स्याही युक्त कागज में खाद्य पदार्थ नहीं परोसने के लिए निर्देशित किया गया है। ग्राहकों को साफ-सफाई युक्त खाद्य परिसरों से ही जांच परखकर खाद्य पदार्थों का अवसान तिथी, खाद्य लायसेंस, पंजीयन नंबर देखकर ही पैक्ड खाद्य पदार्थों को खरीदने की अपील भी की गई है। निरीक्षण के दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी अक्षय सोनी, फनेश्वर पिथौरा, नमूना सहायक गिरजा शंकर सहित संबंधित अधिकारी, कर्मचारी मौजूद रहे।
कुरुद, 13 मार्च। छत्तीसगढ़ यादव ठेठवार समाज महासभा का वार्षिक अधिवेशन राजिम में हुआ। जिसमें छत्तीसगढ़, उड़ीसा, मध्यप्रदेश के महासभा, उपमहासभा, राज, पार, इकाई, जिला, ब्लॉक, नगर से आए समाज प्रमुख, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी,युवा,मातृ शक्ति शामिल हुए।
प्रांतीय राजिम महासभा वार्षिक अधिवेशन को संबोधित करते प्रांता अध्यक्ष गुलेंद्र यादव ने बताया कि कि राज के अध्यक्षों के द्वारा जो जानकारी समाज को दिया जा रहा है उसे लिखित रूप से रजिस्टर में दर्शाया जा रहा है ताकि इन सूधारों पर भविष्य में अमल किया जा सके।
उन्होंने बताया कि आर्थिक स्थिति से कमजोर परिवार की शादी समाज के द्वारा कराया जाएगा, नए नियामावली एवं पुस्तक विमोचन एवं समाज के द्वारा एकता अखंडता एवं मजबूती पर विशेष रूप से ध्यान दिया जा रहा है। मंच पर कृपाराम यादव, नंदकिशोर, गजानन, कन्हैया, समलिया, दाऊराम रामा, शंकर, नरेंद्र, अभिषेक, जितेश, उग्रसेन, हेमू, मनीराम, उमाशंकर, खेम सिंह, घनश्याम, राजू, कोमल, प्रहलाद, ललिता यादव, सुनीता, रामकली, बिरेंद्र, पुखराज, सूर्यकांत, गजेंद्र, गोविंद, लखन,अशोक, उमेश, शिव, राजू यादव आदि मौजूद थे। कार्यक्रम को सफल बनाने में दशरथ यादव, ठाकुर राम, अशोक, सरोज, नरोत्तम, जयेंद्र, संजय, ईश्वर मनीष, करण, मिथिलेश यादव आदि का योगदान रहा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 मार्च। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने दुगली स्थित लघु वनोपज प्रसंस्करण एवं प्रशिक्षण केन्द्र का अवलोकन किया। उन्होंने केन्द्र में सचांलित विभिन्न गतिविधियों की जानकारी से ली। अधिकारियों ने बताया कि प्रसंस्करण केन्द्र में सीजी हर्बल के लिए उत्पाद तैयार करने और उन्हें पैक करने का काम किया जाता है।
इसके साथ ही तिखुर और शहद आदि भी एकत्रित किया जाता है। अधिकारियों ने यह भी बताया कि भारत सरकार, आदिवासी विकास विभाग द्वारा वर्ष 2021 में वनधन विकास केन्द्र दुगली को प्रदेश में अधिक वनोपज संग्रहण के लिए अवार्ड भी दिया गया है। केन्द्र में 2 महिला समूह जागृति स्व सहायता समूह और बम्लेश्वरी स्व सहायता समूह कार्यरत है।
उन्होंने केन्द्र में दोना-पत्तल निर्माण इकाई का भी अवलोकन किया। साथ ही समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए केन्द्र में कार्यरत महिलाओं की संख्या, उनके द्वारा तैयार दोना-पत्तल विक्रय और इससे मिलने वाली आय के बारे में जानकारी ली। महिलाओं ने बताया कि वे स्व सहायता समूह की महिलाएं हैं और आसपास के गांवों से काम करने आती हैं। उन्होंने यह भी बताया कि हर माह उन्हें लगभग 6 से 7 हजार रूपये की आय हो जाती है। कलेक्टर ने इन महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों को बड़़े बाजारां में बेचने के लिए पहुंचाने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
22 प्रकार के सामग्रियां तैयार
वनधन विकास केन्द्र दुगली में कुल 22 प्रकार की सामग्रियां तैयार की जातीं हैं। इनमें एलोवेरा जूस, साबून, बॉडीवॉश, शैम्पू, जैल, मॉस्चराईजर, हेयर कंडीशनर के साथ ही आंवला कैंण्डी, आंवला जूस, आंवला चूर्ण, बेहड़ा पावडर, त्रिफला चूर्ण, शतावर चूर्ण, अश्वगंधा चूर्ण, अर्जुन चूर्ण, जामुन गुठली चूर्ण, कालमेघ चूर्ण, तिखुर पावडर, बैचांदी चिप्स, माहुल पत्ता, शीशल रस्सी और शहद निर्मित किया जाता है। इनमें से 15 प्रकार की औषधि एवं खाद्य सामग्री का निर्माण शामिल है, जिसका आयुष एवं खाद्य विभाग से लायसेंस भी मिला है। यहां वर्ष 2023 से एलोवेरा का उत्पाद साबून, शैम्पू, मॉस्चराईजर, बॉडीवॉश आदि तैयार किया जा रहा है, जिसका ड्रग एवं कॉस्मेटिक विभाग से लायसेंस मिला है। प्रदेश में एकमात्र वनधन विकास केन्द्र दुगली है, जिसमें एलोवेरा का प्रीमियम प्रोडक्ट तैयार किया जाता है। इसके अतिरिक्त यहां का तिखूर अच्छी गुणवत्ता का तैयार किया जाता है।
10वीं-12वीं के बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए किया प्रेरित
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 मार्च। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा नगरी में संचालित एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह पहुंचे।
कलेक्टर को अपने बीच पाकर विद्यार्थी काफी खुश नजर आए और कलेक्टर का आत्मीय स्वागत किया। कलेक्टर ने विद्यार्थियों से रू-ब-रू चर्चा करते हुए विद्यालय में मिल रही सुविधाओं छात्रावास, भोजन, शिक्षकों की उपलब्धता, शैक्षणिक और खेल गतिविधियां इत्यादि के बारे में पूछा। साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों का मनोबल बढ़ाते हुए कहा कि आगे बढऩा है तो वे बड़े सपने देखें, सफलता निश्चित ही मिलेगी।
उन्होंने विद्यार्थियों को पढ़ाई के साथ-साथ अन्य गतिविधियों जैसे-चित्रकला, संगीत, खेल, नृत्य, नाटक इत्यादि में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेने कहा।
उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की रूचि जिस क्षेत्र में है, उसमें वे मन लगाकर हिस्सा लें और आगे बढ़े, मेहनत कभी भी व्यर्थ नहीं जाती। कलेक्टर ने 10वीं, 12वीं के विद्यार्थियों को प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। इसके लिए पुराने प्रश्न पत्रों, समाचार पत्र सहित अन्य पुस्तकों को पढऩे की बात कही।
उपस्थित शिक्षकों से भी चर्चा की और विद्यार्थियों की डायरी, उनके परीक्षा परिणाम, प्रतियोगी परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों की संख्या और विद्यालय में की जा रही गतिविधियों आदि की जानकारी ली।
उन्होंने बच्चों को आगे बढ़ाने और प्रतियोगी परीक्षाओं में शामिल करने के लिए शिक्षकों से सुझाव भी मांगे। साथ ही दसवीं और बारहवीं के विद्यार्थियों को परीक्षाओं में शामिल होने के लिए विशेष प्रयास करने कहा। कलेक्टर ने इसके लिए आवश्यक सुविधाएं प्रदाय करने की बात भी कही। कलेक्टर श्री मिश्रा ने विद्यालय में संचालित मेडिकल और साईंस लैब, लाईब्रेरी, बास्केटबॉल कोर्ट सहित अन्य कक्षों का भी अवलोकन किया। शिक्षकों की मांग पर कलेक्टर ने विद्यालय परिसर में पानी की जल्द से जल्द व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 मार्च। नहर नाका के पास कार में बैठकर ऑनलाइन सट्टा लिखते 3 सटोरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से 51 हजार 740 रुपए नगदी समेत 3 मोबाइल जब्त हुआ। न्यायालय में पेश करने के बाद तीनों को रिमांड पर भेजा है। यह कार्रवाई साइबर टीम के साथ मिलकर कोतवाली पुलिस ने किया है।
कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि नहर नाका के पास 3 युवक मोबाइल में ऑनलाइन सट्टा लिख रहे थे। सूचना पर कोतवाली और साइबर टीम पहुंची। योगेश देवांगन (39) चुरियारा पारा नगरी, रविन्द्र निषाद (39) मराठापारा सिहावा तथा मुकेश जैन (50) वार्ड क्रमांक-13 नगरी को हिरासत में लिया। उसके पास से 51 हजार 740 रुपए नगद व 3 मोबाइल कीमती 15 हजार रुपए, कार क्रमांक सीजी 05 एके-8992 कीमती 3.50 लाख रुपए मिलाकर 4 लाख 16 हजार 740 रुपए का सामान जब्त किया। तीनों सटोरियों पर धारा 06, 11 छग जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2023 के तहत कार्रवाई की गई।
14 को होली, शहर में 120 से अधिक स्थानों में होलिका दहन
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 13 मार्च। होली पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा। इसके पूर्व 13 मार्च यानि आज होलिका दहन होगा। इस साल 6 मार्च से होलाष्टक का प्रभाव रहा, जो 13 मार्च को रात 11.31 बजे तक समाप्त हो जाएगा। फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि 6 मार्च से सुबह 10 बजकर 50 मिनट से होलाष्टक प्रारंभ हुआ, जो 13 मार्च तक रहेगा। धार्मिक मान्यता के अनुसार फाल्गुन शुक्ल पक्ष अष्टमी तिथि से होलाष्टक प्रारंभ होता, जिसका प्रभाव पूर्णिमा तक रहता है। इस बीच 8 दिन को शुभ नहीं माना गया। शुभ काम नहीं किया गया। 13 मार्च की रात 11.31 बजे के बाद शुभ मुहूर्त में होलिका दहन किया जाएगा। 14 मार्च को होली पर्व मनाया जाएगा।
13 मार्च फाल्गुन शुक्ल पक्ष दिन गुरुवार पूर्णिमा तिथि को होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है। रात 11 बजकर 31 मिनट बाद होलिका दहन किया जाएगा। दूसरे दिन 14 मार्च शुक्रवार को रंग पर्व वसंतोत्सव धूलिवंदन का त्योहार मनाया जाएगा। होली का त्योहार कई पौराणिक गाथाओं से जुड़ा हुआ है। इनमें कामदेव, भक्त प्रहलाद और पुतना की कथाएं प्रमुख हैं।
120 से अधिक स्थानों में होगा होलिका दहन
धमतरी शहर के सभी 40 वार्डों में होलिका दहन की तैयारी की जा रही है। प्रत्येक वार्ड के 2 से 3 स्थानों में होलिका दहन किया जाएगा। इधर होली पर्व को लेकर बाजारों में नगाड़ा, रंग-गुलाल, पिचकारी खरीदने लोग पहुंचने लगे। शहर के सदर बाजार में दुकानें सज गई हैं। नगाड़ा 100 रुपए से 2 हजार रुपए तक बिक रहा है, वहीं पिचकारी भी 40 रुपए से एक हजार रुपए तक के बिक रहे हैं।
सुरक्षा में 300 पुलिस, 40 पेट्रोलिंग, 10 बाइक में होगी पेट्रोलिंग
शहर में त्योहारों, रमजान के दौरान शहर में कानून व्यवस्था को ध्यान में रखकर शांति व्यवस्था एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बना रहे, इसलिए 300 पुलिस बल, 40 चारपहिया वाहन पेट्रोलिंग, 10 बाइक, 6 क्यूआरटी टीम, 18 फिक्स पिकेट सहित रिजर्व बल मय बाडी गार्ड हेलमेट के पर्याप्त पुलिस बल वितरण कर तैनात किया जा रहा है।
पुलिस की यह सख्ती
खुफिया पुलिस एवं ड्रोन के माध्यम से भी रखी जाएगी शहर की गतिविधियों पर पैनी नजर। गुंडे, बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध की जा रही है लगातार प्रभावी कार्यवाही, आगे भी रहेगी जारी। यातायात पुलिस द्वारा ब्रेथ एनालाइजर से चेंकिंग की जाकर शराब पीकर वाहन चलाने वालो के विरूद्ध भी की जायेगी कार्यवाही। किसी भी अप्रिय स्थिति एवं असामाजिक तत्वों से निपटने के लिए धमतरी पुलिस तैनात किया गया है,क्यूआरटी.एवं बलवा ड्रिल पार्टी।
यह होगी सख्ती
मुखौटे पहनकर भ्रम या भय उत्पन्न न करें। सार्वजनिक सडक़ों और रास्तों को अवरुद्ध कर होली न खेलें। अभद्र भाषा, गाली-गलौच और अपशब्दों का प्रयोग न करें। कोई भी संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत धमतरी पुलिस को सूचना दें। साउंड सिस्टम,लॉउडस्पीकर का आवाज तेज ना रखे। होली में ग्रिस,पेंट का ज्वलनशील पदार्थों का प्रयोग ना करें। पेट्रोलिंग गाड़ी में लॉउड स्पीकर के माध्यम से भी एलायंस कर सभी नागरिकों को होली के निर्देशों की सूचना भी दी जा रही है। धमतरी जिले सहित धमतरी शहर में चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात किया गया है, जो पूरे संसाधनों से लैस होकर ड्यूटी हेतु लगाया गया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 13 मार्च। शाला शासकीय प्राथमिक शाला नवागांव(उ) में कक्षा पांचवी के विद्यार्थियों का विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद सदस्य महेश ध्रुव, संकुल हीराराम साहू, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष जागृति साहू, शाला प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवानंद कंवर बतौर अथिति मौजूद थे।
अतिथियों ने कक्षा पांचवी के बच्चों को कड़ी मेहनत कर अच्छे नंबरों से पास होने एवं अपने माता-पिता एवं शाला का नाम रोशन करने की बात कही। इस मौके पर नवनिर्वाचित जनपद सदस्य महेश ध्रुव का शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया।
इस अवसर पर मोहित साहू, बलराम साहू, रीना चंद्राकर, सुमित्रा नागरची, पल्लवी कंवर, सुजाता साहू, संतोष दास, वीणा कंवर, पुरुषोत्तम, विभीषण कंवर, गोपेश्वरी साहू, लता निर्मलकर, तीजन बाई तथा पालक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 12 मार्च। राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के तत्वावधान में राष्ट्रीय आविष्कार अभियान के तहत नई शिक्षा नीति के अनुरूप विद्यार्थियो में वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने के उद्देश्य से राज्य के 33 जिलों से चयनित 50 शिक्षको ने तीन दिवसीय प्रशिक्षण प्राप्त किया जिसमें धमतरी जिला के शास. माध्य. शाला गुदगुदा से जतीश सिन्हा सहित 3 शिक्षक शामिल हुए।
आईआईटी भिलाई में आयोजित इस कार्यक्रम में विषय विशेषज्ञों ने गणित, विज्ञान, जीवविज्ञान का व्यावहारिक प्रशिक्षण प्रदान करते हुए विद्यार्थियों में किस प्रकार वैज्ञानिक दृष्टिकोण, विषय में रोचकता, भौतिकी और रसायन की मूल अवधारणाओं प्रकिया और व्यावहारिक ज्ञान किस प्रकार विकसित किया जाए इस पर भी गहन प्रशिक्षण दिया।
इस दौरान भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान के आधुनिक लैब और नवीन उपकरणों से सुसज्जित प्रयोगशाला में भ्रमण कराते हुए विज्ञान की अवधारणाओं का व्यावहारिक प्रशिक्षण भी दिया तथा तकनीकी संस्थान में अध्ययनरत और रिसर्च कर रहे विद्यार्थियों से रूबरू होकर सीखने सीखाने में नई तकनीक का उपयोग कर विद्यार्थियों को रोचक जानकारी के माध्यम से दैनिक जीवनमें साइंस की उपयोगिता, नई स्किल्स सीखने, मल्टीडिसिप्लिनरी दृष्टिकोण और अध्यापन कौशल की नयी नयी अवधारणाओं और साइंस कौशल को भी व्यावहारिक रूप से सीखा।
शिक्षक दुर्गेश द्विवेदी ने बताया कि प्रशिक्षण के अंतिम दिन प्रतिभागियों ने फीडबैक देते बताया कि इस प्रकार के प्रशिक्षण से न केवल विद्यार्थियों की प्रतिभा को निखारकर शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार होगा बल्कि विद्यार्थियों के समग्र विकास और विषयगत समझ में भी मदद मिलेगी।
कार्यक्रम में सम्रग शिक्षा रायपुर से राजकुमार चापेकर, आईआईटी भिलाई से डॉ.महबूब आलम, डॉ.निकेत जायसवाल, डॉ प्रवेश शुक्ला आदि विषय विशेषज्ञों ने प्रशिक्षण दिया।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 12 मार्च। परिक्षेत्र साहू समाज तर्रागोंदी व मानस शक्ति केंद्र कोर्रा द्वारा क्षेत्र के नवनिर्वाचित सरपंच व जनपद सदस्यों को रामचरितमानस ग्रन्थ भेंट कर बधाई दी।
नव निर्वाचित जनपद अध्यक्ष गितेश्वरी साहू को बधाई देते हुए गिरधारी साहू नें कहा कि मानस से प्रेरणा लेकर राम राज्य की संकल्पना के साथ जनता की सेवा करने जंहा किसी प्रकार से लोगो का अन्याय न हो।
भोलाराम साहू नें कहा कि पहली बार विकासखंड के अंतिम छोर से जनपद अध्यक्ष व उपाध्यक्ष निर्वाचित हुएं हैं इससे निश्चित ही विकास अंतिम छोर तक पंहुंचेगा। जनपद अध्यक्ष ने क्षेत्र में भौतिक, सामाजिक,धार्मिक विकास व संस्कारवान समाज के निर्माण हेतु हरसंभव प्रयास करने का भरोसा दिलाया।जनपद उपाध्यक्ष सतीश जैन ने सम्मान भेंट हेतु सभी का आभार माना।
इनके साथ साथ जनपद सदस्य डीकेश्वरी साहू व सरपंच चोवाराम साहू तर्रागोंदी, प्रीति साहू जोरातराई, उर्वशी जुगदेही, खिलेश्वरी ध्रुव हंचलपुर, ऋषि कुमार साहू रामपुर,पूर्णिमा धनकर गाड़ाडीह,विनय साहू पचपेड़ी,छबीलेश सिन्हा सेमरा सि,अनिल राव सिलौटी का भी सम्मान किया गया।
इस मौके पर चमनलाल साहू, सालिक राम,सविता गंजीर,कांति साहू,चित्ररेखा, डीआर साहू, छत्रसेन,धनेश,भगवती, हीरालाल,प्रकाश साहू, डोमेन साहू,मानूराम,दानीराम,माखन लाल,हरबन साहू आदि उपस्थित थे।
कुरुद, , 12 मार्च। वन्देमातरम परिवार के संरक्षक विधायक अजय चन्द्राकर के सहयोग से समिति द्वारा लगातार 20 वें वर्ष कुरूद मे होली महोत्सव का कार्यक्रम रखा गया है। जिसके तहत होली के पूर्व संध्या हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया है।
कुरुद के स्वामी विवेकानंद स्टेडियम कारगिल चौक में 13 मार्च की शाम होने वाले कवि सम्मेलन में इस बार सुरेन्द्र दुबे छत्तीसगढ़, सुदीप भोला दिल्ली, प्रख्यात मिश्रा लखनऊ को आमंत्रित किया गया है। होली महोत्सव को सफल बनाने आयोजन समिति की बैठक हुई। जिसमें अध्यक्ष भानु चन्द्राकर ने पदाधिकारियों-सदस्यों के साथ बैठ कर कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कि। इसके लिए सभी को अलग अलग प्रभारी नियुक्त किया गया है। इस मौके पर कमल शर्मा, संजू चन्द्राकर, खिल्लू देवांगन, सुनील चन्द्राकर, रवि चुनमुन, सितेश सिन्हा, रवि मानिकपुरी, महेंद्र गायकवाड़, मनीष अग्रवाल, मलय, हेमंत चन्द्राकर, लक्ष्मीकांत साहू, कुमार जांगड़े, दीलिप टंडन, राजू कुर्रे, लक्की जांगड़े, लोकेंद्र सेन, भूपेन्द्र छोटू, कमलेश चन्द्राकर आदि मौजूद थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 12 मार्च। फागुन महोत्सव के पावन अवसर पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी बाबा खाटू श्याम मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई । जिसमें भक्तगण नाचते गाते बाबा के भजनों में जय कारे लगाते हुए नगर भ्रमण किया।
खाटू नरेश श्री श्याम मंदिर से भव्य निशान यात्रा निकाली गई। जो थाना चौक,पुराना बाजार ,कारगिल चौक से शंकर नगर होते हुए श्री श्याम मंदिर पहुंची। जहां पर श्याम भक्तों द्वारा जमकर होली का रंग गुलाल उड़ाया गया।बाबा के भजनों में नाचते गाते और बाबा की के जयकारे लगाने वाले भक्तगणों में राजेंद्र अग्रवाल, शुभाष केला, मोहन अग्रवाल, घनश्याम नवलानी, सतीश पांडे, हर्ष गुप्ता, हिमांशु देवांगन, मनीष,आलोक अग्रवाल ,बलराम साहू, कैलाश अग्रवाल,रोमी, साकेत,मनोज अग्रवाल, आदि श्याम भक्त शामिल थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च। पांवद्वार में सरिता साहू उप सरपंच बनीं। ग्राम पंचायत पांवद्वार में उपसरपंच पद के लिए तीन उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे। जहां कुमेश कुमार नेताम को 5 वोट मिले। व विनीता नेताम को 1वोट और सरिता साहू को भी 5 वोट मिले ।
दो प्रत्याशियों को बराबर मत मिला। जिसे मतदाताओं ने लॉटरी निकलकर सरिता साहू को विजयी घोषित किया गया।जिसमें पीठासीन अधिकारी हरिश कुमार निर्मलकर थे।
सरपंच राकेश नेताम,सचिव विष्णु नेताम, रोजगार सहायक डोमार देवागन, एवं वार्ड पंच कोमल देवागन, लक्ष्मी देवागन, कुमेश्वर नेताम, प्रिति देवागन, उमेश्वर नेताम,सुखिया बाई, चमरीन बाई,डमिना नेताम, विनिता नेताम,व समस्त वार्ड पंच उपस्थित थे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 12 मार्च। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत सरपंच व पंच चुनाव के बाद उप सरपंच का निर्वाचन हुआ। जिसमें ग्राम पंचायत कुकरेल में अशोक कुमार यादव सर्व सम्मति से उप सरपंच निर्वाचित हुए है ।
इस अवसर पर ओंकार सिंह नेताम सरपंच तथा पंच दुलेश्वरी सिन्हा ,देवबती धुर्वा , जागेश्वरी धुव, राधिका धुव ,राजेश्वरी राजपूत , प्रवीण कुमार साहू, कुलेश्वर निषाद , विवेक कुमार कतलाम ,फगनी धुव, निलेश कुमार धुव, कुमारी धुव, योगेश्वरी कोर्राम, सहित समस्त निर्वाचित वार्ड पंच उपस्थित रहे।
अशोक कुमार यादव के उपसरपंच निर्वाचित होने पर सभी ने गुलाल लगाकर स्वागत किया। इस अवसर पर श्यामलाल कोर्राम, गिरधारी सिन्हा, सचिव ओमप्रकाश यादव, रोजगार सहायक धर्मेन्द्र नेताम आदि उपस्थित रहे।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 मार्च। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने अधिकारियों की पहली साप्ताहिक बैठक ली। उन्होंने अफसरों को चेताया कि आमजनों की समस्याओं का तुरंत निराकरण हो। समस्या लेकर आने वाले लोगों के साथ उचित और नैतिक व्यवहार करें। किसी भी व्यक्ति की समस्या को बिना किसी कारण के लंबित ना रखें। समस्या का निराकरण न हो, तो संबंधित व्यक्ति को सूचना देने सख्त लहजे में कहा है। खनिज विभाग के कामों की कलेक्टर ने समीक्षा कर मुरूम की अवैध खनन पर कार्रवाई करने कहा।
शासकीय कार्यालयों में निर्धारित समय पर अधिकारी-कर्मचारियों की उपस्थिति को लेकर कलेक्टर ने कड़ा रूख दिखाया है। उन्होंने समय सीमा की पहली साप्ताहिक बैठक में सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को चेताया कि अपने कार्यालयों और अधीनस्थ कार्यालयों में निर्धारित समय पर उपस्थिति होने कहा। सख्त निर्देश दिए कि शासन द्वारा निर्धारित समय सुबह 10 बजे कार्यालयों में उपस्थिति कार्यालय प्रमुख की जिम्मेदारी होगी। निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं आने वाले सख्त कार्रवाई होगी। बैठक में चेताया कि ऐसे अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ शासकीय नियमों के अनुसार निलंबन तक की कार्रवाई की जा सकेगी।
मंगलवार को हुई बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने परिचय प्राप्त किया। उन्होंने विभिन्न विभागों में संचालित योजनाओं तथा कार्यक्रमों सहित अब तक की उपलब्धियों की जानकारी ली। बैठक में डीएफओ श्रीकृष्ण जाधव, अपर कलेक्टर रीता यादव, इंदिरा देवहारी, रामकुमार कृपाल, निगम आयुक्त प्रिया गोयल सहित सभी राजस्व अनुभागों के एसडीएम और विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
विभागवार की कामों की समीक्षा
गर्मी को ध्यान में रखकर जिले में पानी की समस्या वाले स्थानों की पहचान करने कहा। पेयजल आपूर्ति के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को दिए। जल स्रोतों की पहचान कर पानी पहुंचाने वैकल्पिक व्यवस्था की योजना जल्द बनाने को कहा। जिले के रहवासियों द्वारा अपनी समस्याओं और मांगों के संबंध में प्राप्त आवेदनों पर निर्धारित समय सीमा में निराकरण किया जाए। कलेक्टर जनदर्शन, मुख्यमंत्री जनदर्शन और पीएम पोर्टल में दर्ज आवेदनों पर तत्काल कार्रवाई कर निराकरण करने चेताया। लोकसेवा गांरटी अधिनियम के तहत सभी जनसेवाओं को शासन द्वारा निर्धारित समय में हितग्राहियों को उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिले में चल रहे विकास कार्यों, सडक़ निर्माण, सिंचाई परियोजनाओं आदि के लिए भूमि अधिग्रहित करने के प्रकरणों में वन विभाग द्वारा अनापत्ति लेने की कार्रवाई करने कहा। ऐसे सभी प्रकरणों के लिए कलेक्टर ने डीएफओ से समन्वय कर निराकरण करने चेताया।
सीएमएचओ को गांववार शिविर लगाकर 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को आयुष्मान वय वंदन कार्ड बनाने कहा। अवैध रेत और मुरूम परिवहन तथा खनन पर तेजी से कार्रवाई करने के सख्त निर्देश खनिज अधिकारी को दिए।
धमतरी, 12 मार्च। नगर निगम धमतरी की टीम ने विंध्यवासिनी मंदिर से दानीटोला चौक तक अवैध कब्जा हटाने निरीक्षण किया। 11 मार्च को निगम की टीम उपायुक्त पीसी सार्वा के नेतृत्व में नहर नाका चौक से विंध्यवासिनी मंदिर तक दोबारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की, लेकिन इस बार स्थिति पहले से अलग थी। जहां बीते दिन प्रशासन को अतिक्रमण हटाने में मशक्कत करनी पड़ी थी, वहीं मंगलवार को अधिकांश दुकानदार और ठेले वाले खुद ही अपना सामान हटाते नजर आए। निगम की इस कार्रवाई का सकारात्मक प्रभाव यह रहा कि लोग अब नियमों का पालन करने आगे आ रहे हैं।
10 मार्च को निगम की टीम ने कई जगह से अवैध कब्जों को हटाया, जिससे स्थानीय व्यापारियों में हडक़ंप मच गया था। इस सख्ती का ही असर था कि 11 मार्च को निगम टीम के पहुंचने से पहले ही अतिक्रमण करने वाले अपने ठेले और दुकानें व्यवस्थित करने लगे। व्यापारियों ने कहा कि कार्रवाई से परेशानी जरूर हुई, लेकिन सार्वजनिक स्थानों को अतिक्रमण मुक्त रखना जरूरी है।
अवैध कब्जा पर लगातार होगी कार्रवाई: उपायुक्त पीसी सार्वा ने कहा कि यह अभियान केवल एक दिन के लिए नहीं है, बल्कि लगातार कार्रवाई होगी। निगम द्वारा अतिक्रमण हटाने के साथ-साथ लोगों को जागरूक करने प्रयास किए जा रहे हैं, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या दोबारा उत्पन्न न हो। अन्य रूट से भी अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई होगी।
कलेक्टर ने किया हाईवे सी-मार्ट का अवलोकन, महिला समूह से ली जानकारी, अधिकारियों को दिए जरूरी निर्देश
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 मार्च। जिले में संचालित सी-मार्ट स्टोरों में उपलब्ध स्थानीय उत्पादों की पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग में सकारात्मक बदलाव की उम्मीद जगी है। इससे सी-मार्ट संचालित करने वाले महिला स्व सहायता समूहों के साथ-साथ स्थानीय उत्पाद बनाने वाले लोगों को भी आगे चलकर अच्छा फायदा हो सकेगा। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने आज राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित हाईवे सी-मार्ट का आकस्मिक अवलोकन किया।
उन्होंने सी-मार्ट को संचालित करने वाली महिलाओं से चर्चा की और उनसे सी-मार्ट संचालन की विस्तृत जानकारी ली। सी-मार्ट में उपलब्ध स्थानीय उत्पादों की जानकारी ली और उत्पादों को बनाने से लेकर सी-मार्ट तक लाने तक में होने वाले खर्च और लागत के बारे में भी पूछा। कलेक्टर श्री मिश्रा ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित इस सी-मार्ट को आधुनिक तरीके से संचालित करने के लिए विस्तृत कार्ययोजना बनाने के निर्देश अधिकारियों को दिए। जिले के सभी सी-मार्टों में मिलने वाले उत्पादों की पैकेजिंग आकर्षक तरीके से करने और उनकी ब्रॉडिंग-प्रचार-प्रसार आदि करने पर भी जोर दिया।
कलेक्टर ने स्थानीय स्तर पर बुनकरों, शिल्पियों, कुम्हारों, महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए जा रहे उत्पादों की मार्केटिंग पर भी जोर देते हुए इनके बारे में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। उन्होंने इन उत्पादों की गुणवत्ता बनाए रखने के साथ-साथ उत्पादों के उपयोग और उनसे होने वाले फायदों के बारे में भी लोगों को बताने के निर्देश दिए।
सी-मार्ट में प्राकृतिक रूप से वनांचलों के उत्पादों के साथ-साथ मिलेट्स, कोदो-कुटकी, रागी, सांवा आदि की उपलब्धता पर्याप्त मात्रा में सुनिश्चित करने के निर्देश भी कलेक्टर ने अधिकारियों को दिए। उन्होंने हाईवे पर आने-जाने वाले लोगों को जानकारी देने और लोगों की आवाजाही बढाने के लिए सी-मार्ट को दूर से ही प्रदर्शित कर सकने वाले साइन बोर्ड लगाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद, 11 मार्च। सरकार ने बड़ी आबादी वाले गांवों में एक से अधिक राशन दुकान खोलने का निर्णय लिया है। जिसका शुभारंभ करने भाजपा नेता और जनप्रतिनिधि गाँव पहुंच रहे हैं।
कुरुद विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत बगौद में नया राशन दुकान का शुभारंभ नवनिर्वाचित जनपद सदस्य सिन्धु अजय बैस ने किया। पार्टी नेता तिलोक जैन, घनश्याम चन्द्राकर, मिनाक्षी साहू, ईश्वर साहू, केशरी, भारतेन्दु चन्द्राकर, लीलाराम भोजराम लीला साहू एवं ग्रामवासियों को संबोधित करते हुए पूर्व जनपद अध्यक्ष श्रीमती बैस ने कहा कि केन्द्र और राज्य सरकार ने कई कल्याणकारी योजनाएं लागू की है जिसके माध्यम से लोग आत्मनिर्भर और समृद्ध जीवन जी सकते हैं। किसान सम्मान निधि, आयुष्मान, मुफ्त अनाज जैसी योजनाओं से सरकार लोगों को मदद पहुंचा रही है, लेकिन हम इनसे होने वाली बचत से भविष्य संवारने की जगह नशापान कर अपना स्वास्थ्य और परिवार को संकट मे डाल रहे हैं। इसमें सुधार के लिए हमें समाजिक स्तर पर प्रयास करना होगा।
इसके पूर्व ग्राम पंचायत बगदेही और कोसमर्रा में भी नया राशन दुकान का शुभारंभ जनपद सदस्य सिन्धु बैस ने किया। इसी तरह दहदहा के आश्रित ग्राम मौरीखुर्द में नया राशन दुकान का शुभारंभ भाजपा मण्डल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू ने किया। उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की सरकार है। विधायक अजय चंद्राकर के प्रयास से कुरूद विकास और शिक्षा का हब बन चुका है। गाँव में राशन दुकान खुलने से समय और आने जाने में होने वाला व्यय बचेगा।
कार्यक्रम में सरपंच डीलन चंद्राकर, सोसायटी अध्यक्ष थानेश्वर साहू, कृपाराम, केशव साहू, बंशीलाल यादव, ओमप्रकाश, हीरा यादव ओंकार साहू, तोरण, गैंदलाल,मनोज,सुनील, सालिक, प्रभु, कमलेश साहू सहित स्व सहायता समूह की महिलाएँ शामिल थीं।
पानी, बिजली और सडक़ का काम प्राथमिकता से पूरा करने कहा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 मार्च। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने जीजामगांव में विकसित हो रहे औद्योगिक पार्क क्षेत्र का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने इस क्षेत्र में विकसित की जा रही सुविधाओं की जानकारी अधिकारियों से ली। इस औद्योगिक पार्क में चल रहे निर्माण कार्यों को तेज करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने औद्योगिक पार्क में काम करने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ाने के निर्देश अधिकारियों को दिए।
कलेक्टर ने औद्योगिक पार्क क्षेत्र में सडक़ बनाने का काम पूरी गुणवत्ता से करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को सडक़ के काम में कोताही बरतने पर कड़ी कार्रवाई और लागत राशि वसूलने की भी सख्त हिदायत दी। राष्ट्रीय राजमार्ग के पास जीजामगांव में लगभग 10 हेक्टेयर शासकीय भूमि पर सामान्य औद्योगिक क्षेत्र विकास का कार्य तेजी से किया जा रहा है। राज्य सरकार की औद्योगिक नीति के प्रावधानों के अनुसार इस क्षेत्र में विभिन्न प्रकार के उद्योगों को स्थापित करने के लिए छूट एवं अनुदान आदि सभी सुविधायें उपलब्ध कराई जाएंगी।
औद्योगिक क्षेत्र में उद्यमियों को आवश्यकता अनुसार अलग-अलग आकार के 40 भूखण्ड उपलब्ध कराए जाएंगे। कलेक्टर ने औद्योगिक क्षेत्र में पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने पानी की उपलब्धता और नाली निर्माण का काम तेजी से करने को कहा। कलेक्टर ने परिसर में निर्माणाधीन पानी टंकी के काम का भी निरीक्षण किया। उन्होंने इस काम को भी निर्धारित मानदंडों के अनुसार पूरा करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने पूरे परिसर में उद्योगों की जरूरतों के अनुसार बिजली की भी व्यवस्था निर्धारित समयावधि में करने के निर्देश दिए।
उन्होंने पर्याप्त क्षमता के ट्रांसफार्मर लगाने, स्ट्रीट लाइट आदि के लिए भी अभी से प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने औद्योगिक क्षेत्र में भूमि समतलीकरण करते समय पानी निकासी की उचित व्यवस्था पर भी फोकस करने को कहा।
उन्होंने निर्देशित किया कि भूमि समतलीकरण के उपरांत परिसर में कहीं भी जल भराव की स्थिति नहीं होनी चाहिए। समुचित जल निकासी की व्यवस्था से ही औद्योगिक क्षेत्र में विकास के कामों के साथ-साथ उद्योगों की स्थापना के लिए भी माहौल बनेगा।
प्रयोगशाला सामग्री मिलेगी, पानी की समस्या का भी होगा समुचित समाधान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 मार्च। पीएमश्री केन्द्रीय विद्यालय के विद्यार्थी आर्ट (चित्रकारी) की बारीकियां सीखेंगे। इसके लिए विद्यालय में चित्रकला की कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके साथ ही विद्यार्थियों को प्रयोगशाला सामग्रियां भी पर्याप्त मात्रा में मिलेंगी। कलेक्टर एवं विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष अबिनाश मिश्रा ने कुरूद के केन्द्रीय विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने विद्यालय में दर्ज विद्यार्थियों, पढऩे-पढ़ाने के लिए उपलब्ध कमरों सहित अन्य सुविधाओं के बारे में उपस्थित प्राचार्य से जानकारी ली। कलेक्टर ने विद्यालय भवन का निरीक्षण भी किया। इस दौरान कुरूद के एसडीएम नभकुमार कोसले भी मौजूद रहे। कलेक्टर ने बच्चों को फाईन आर्ट की कला सिखाने के लिए जरूरी इंतजाम, शिक्षक आदि की व्यवस्था करने के निर्देश प्राचार्य को दिए। उन्होंने चित्रकारी की कक्षाएं शुरू करने के लिए जरूरी सामग्री आदि समय पर उपलब्ध कराने का आश्वासन प्रबंधन को दिया।
अपने निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने प्रयोगशालाओं का भी अवलोकन किया। उन्होंने प्राचार्य की मांग पर प्रयोगशाला सामग्रियों के लिए मांगपत्र प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। विद्यालय की प्राचार्य ने विद्यालय भवन में पार्किंग की व्यवस्था और डोम निर्माण की भी मांग रखी। कलेक्टर ने इसके लिए विधिवत् प्रस्ताव तैयार कर प्राक्कलन भेजने के निर्देश अधिकारियों को दिए। उन्होंने विद्यालय में पानी की समस्या बताए जाने पर उसके निराकरण के लिए तत्काल योजना बनाने को भी कहा। कलेक्टर ने अपने निरीक्षण के दौरान चल रही परीक्षाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने परीक्षाओं के दौरान विद्यार्थियों को शांति एवं अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने के लिए सभी व्यवस्थाएं करने के निर्देश प्राचार्य को दिए। कलेक्टर ने विद्यालय में अध्ययनरत 6 वर्ष की आयु पूरी कर चुके विद्यार्थियों के आधार कार्ड अपडेशन के लिए शिविर लगाने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 11 मार्च। नगर निगम ने अवैध अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई 10 मार्च को की है। निगम ने 20 से अधिक अतिक्रमणकारियों को पहले ही नोटिस जारी किया था, लेकिन इसके बावजूद अवैध निर्माण नहीं हटाए गए।
शाम जब निगम की टीम बुलडोजर के साथ मौके पर पहुंची, तो स्थिति तनावपूर्ण हो गई।
कार्रवाई का विरोध करने के लिए कुछ लोग शेड पर चढ़ गए और बुलडोजर रोकने की कोशिश की, लेकिन निगम की टीम ने पुलिस बल की मदद से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया जारी रखी। बुलडोजर की मदद से अवैध रूप से बनाए गए छप्पर और अन्य निर्माण को ध्वस्त कर दिया गया। इस दौरान अधिकारियों और अतिक्रमणकारियों के बीच नोकझोंक भी हुई।
अवैध निर्माण पर होगी सख्त कार्रवाई
नगर निगम के उपायुक्त पीसी सार्वा ने बताया कि नगर निगम लंबे समय से अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया चला रहा है। इसके लिए सभी अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस जारी किया गया था। बावजूद इसके, कई लोगों ने अतिक्रमण नहीं हटाया, जिसके चलते निगम को कार्रवाई करनी पड़ी। उन्होंने यह भी कहा कि नगर निगम की कार्रवाई में बाधा डालने वालों पर सख्त कदम उठाए जाएंगे। यदि कोई व्यक्ति बुलडोजर रोकने या सरकारी काम में हस्तक्षेप करने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कर जेल भेजा जाएगा।
आवागमन बाधित होने से बढ़ रही थीं दुर्घटनाएं
शहर के बिलाई माता मंदिर से दानी टोला होते हुए नहर नाका तक नगर निगम ने अतिक्रमण हटाने की यह कार्रवाई की। इस दौरान दुकानों और घरों के बाहर रखे सामान पर भी बुलडोजर चलाया गया। अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि अवैध अतिक्रमण के कारण आवागमन बाधित हो रहा था और दुर्घटनाओं की संभावना बनी हुई थी, इसलिए इसे हटाना आवश्यक था। नगर निगम ने अतिक्रमणकारियों से अपील की है कि वे खुद ही अवैध निर्माण हटा लें, अन्यथा प्रशासन को मजबूरन कड़ी कार्रवाई करनी पड़ेगी। इस इलाके में 20 से अधिक लोगों को पहले ही नोटिस दिया गया था, और आगे भी यह अभियान जारी रहेगा।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 11 मार्च। ग्राम पंचायत बंगोली के नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों ने क्षेत्रीय राजधानी जाकर विधायक अजय चंद्राकर से मुलाकात कर पार्टी और पर्सनालिटी के प्रति सम्पूर्ण निष्ठा व्यक्त करते हुए ग्रामीण विकास के लिए मार्ग दर्शन और आशीर्वाद माँगा।
सोमवार को अनुसूचित जाति मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह बंजारे के नेतृत्व में कुरुद विधानसभा के अजा बाहुल्य ग्राम पंचायत बंगोली के नव निर्वाचित सरपंच मीना-सुरेंद्र कुर्रे, उपसरपंच मीना-हरीश मरकाम, ग्रामीण अध्यक्ष हरीकिशन टण्डन, पंच खोमेश्वरी कुर्रे, पवन मार्कण्डेय, राजा जांगडे, वर्षा कुर्रे, नीलेश, अनुसूइया टण्डन, तुलसी कुर्रे, चन्द्रकुमार टण्डन, नेहा खेलवार आदि ने क्षेत्रीय जनसेवक अजय चंद्राकर से उनके रायपुर स्थित बंगले में मुलाकात की।
इस मौके पर पंचायत पदाधिकारियों ने अपनी जीत के रचनाकार से मिलकर उनका आभार जताया। साथ ही आगे के लिए मार्गदर्शन और आशीर्वाद मांगा।
अजा मोर्चा मंडल अध्यक्ष विक्रम सिंह बंजारे ने बताया कि विधायक श्री चन्द्राकर ने नवनिर्वाचित पंचायत पदाधिकारियों से मिलकर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए ग्रामीण विकास के लिए भरपूर सहयोग करने का भरोसा दिलाया है।
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 11 मार्च। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर शासकीय सुखराम नागे महाविद्यालय नगरी में जनभगीदारी मद से 14 नग नए कम्प्यूटर सेट के शुभारंभ अवसर पर अजय नाहटा अध्यक्ष जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष ने कहा कि छात्र छात्राओं को इसका लाभ मिलेगा।
इस अवसर पर नवनिर्वाचित जनपद उपाध्यक्ष हृदय साहू जनभागीदारी समिति के लक्षमी ठाकरे,प्रदीप जैन ,शास्वत शुक्ला,पार्षद अश्वनी निषाद,अधिवक्ता तुलसी राम साहू,प्रभारी प्राचार्य नेहरा जी समस्त प्राध्यापक गण, अध्ययनरत विद्यर्थिगण की उपस्थिति में सरस्वती माता के पूजा अर्चना कर शुभारंभ किया गया।
इस अवसर पर हृदय साहू ने अल्प समय मे जनभागीदारी द्वारा किये गए कार्यों की सराहना करते हुए छात्र हित मे जनकल्याणकारी कार्य को प्राथमिकता के आधार पर पूरा किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन प्रो. दीपा देवांगन के द्वारा किया गया।