धमतरी

एक पेड़ मां के नाम: कुरुद न्यायालय परिसर में पौधारोपण
27-Jun-2025 4:28 PM
एक पेड़ मां के नाम: कुरुद न्यायालय परिसर में पौधारोपण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 27 जून। एक पेड़ मां के नाम वृक्षारोपण योजना के तहत कुरुद न्यायालय में अधिवक्ता संघ कुरुद व व्यवहार न्यायालय परिवार द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया। जिसमें न्यायाधीश तन्नू श्रीगवेल, नीलेशकुमार बघेल अधिवक्ता संघ संरक्षक एलपी गोस्वामी अध्यक्ष रमेश पांडेय आदि ने फलदार छायादार पौधों का रोपण किया।

 गुरुवार को न्यायलय परिसर में आयोजित एक पेड़ माँ के नाम वृक्षारोपण योजना के तहत फलदार आम जामुन कटहल नींबू सीताफल अमरूद करौंदा शहतूत का पौधा लगाया गया। छायादार में नीम बरगद पीपल और शोदार पौधा का रोपण किया गया, जिसमें न्यायाधीश तन्नू श्रीगवेल, नीलेशकुमार बघेल सहित संघ पदाधिकारी नरेश डिंगरे, ममता सोनकर, यशवंत साहू, महेंद्र साहू, हेमंत निर्मलकर, राजेश साहू सहित एसपी लाम्बा, ऐनेंद्र साहू, लोकेशदत्त भार्गव, नीतू तोडेकर, का विशेष योगदान रहा।

इस दौरान अधिवक्ता संघ अध्यक्ष रमेश पांडेय ने कहा कि धरती हमारी माता है और माता का श्रृंगार हरे भरे पेड़ है, एक पेड़ माँ के नाम लगाना हर भारतीय नागरिक का कर्तव्य है, जिसे हमें पूरा करना चाहिए।

 इस मौके पर अधिवक्ता बीडी साहू, एलके द्विवेदी, नरेंद्र साहू, रमेश सिन्हा, गुणवंत सोलंके, जयप्रकाश साहू, यजुवेंद्र साहू, अरविंद गुरु, जीवराम ध्रुवंसी, गौकरण निर्मलकर, योगेंद्र साहू, दिलीप, चंद्रशेखर, गुलेश्वर साहू, तोष कुमार चक्रधारी, भुनेश्वरी साहू, टीकाराम सेन, केडी जागेन्द्र, खेमप्रकास सोनवानी, राकेश देवांगन, याजेश जाधव, जालम साहू, पुरषोत्तम साहू नायब नाजिर सत्यनारायण देवांगन, नरेंद्र सावरकर, जितेंद्र कंवर, संध्या तुर्रे, पूर्णिमा पैकरा, शशि पटेल, मोनिका बघेल, प्रीतम बंजारे, रामप्रसाद सोरी, अंगेश्वर निर्मलकर, सविता साहू, सत्यवती यादव, वंदना देवांगन, चेतन साहू, रूपसेन यादव, गंगाराम साहू व लिपिक प्रदीप साहू, लाकेश साहू, फ्लेश निर्मलकर, हेमंत यादव, पन्नालाल सेन आदि उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट