धमतरी

वार्ड 1 व 2 में सडक़ निर्माण
19-Jun-2025 4:33 PM
 वार्ड 1 व 2 में  सडक़ निर्माण

नगरी, 19 जून। वार्ड क्रमांक एक में लंबित मांग बीटी सडक़ निर्माण कार्य संपन्न हो चुका है। इसी तारतम्य में वार्ड क्रमांक 2 तुमबाहरा में अति जर्जर मार्ग था जिसको संज्ञान में लेते हुए निराकरण कर दिया गया है। ज्ञात हो कि 16 लाख की लागत से बीटी सडक़ के निर्माण कार्य को पूरा किया गया है। वार्ड पार्षद देवचरण ध्रुव ने बताया कि नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा, उपाध्यक्ष विकास सभापति अश्वनी निषाद, स्वास्थ्य विभाग सभापति शंकर देव, महिला बाल विकास राजस्व सभापति विनीता कोठारी व पार्षदों राजा जयंती, टुकेश्वरी साहू अंबिका ध्रुव, साहू डागेश्वरी साहू की सक्रियता व कर्मठता के कारण ये विकास के कार्य संभव हो पाया है। अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा व विकास बोहरा ने बताया कि आगामी कुछ ही दिनों में 41 लख रुपए की लागत पानी टंकी का निर्माण कार्य किया जाएगा।
 यह पानी टंकी एवं पाइपलाइन विस्तार कार्य की मांग ग्रामवासी लंबे समय से कर रहे थे। जिसे संज्ञान में लेते हुए निराकरण किया गया। इसी तरह नगर के समस्त वार्डों की चौमुखी विकास में हम तटस्थ हंै। 
वार्ड क्रमांक 01 व 02,के वार्ड वासियों का कहना है कि वर्तमान नगर पंचायत की टीम निश्चित रूप से आपसी सामंजस्य और बेहतर तालमेल बनाकर आगे बढ़ रही है, दलगत राजनीति से ऊपर उठकर समस्त पार्षद कार्य कर रहे हैं इसी भांति यदि कार्य चलता रहा। तो निसंदेह पांच वर्षों में नगर पंचायत का विकास अकल्पनीय हो सकता है। वार्ड क्रमांक 1 व 2 दोनों की लंबित मांग  पूरा करने पर अध्यक्ष ,उपाध्यक्ष, सभापतियों व पार्षदों का हम हृदय से आभार व्यक्त करते हैं।

 


अन्य पोस्ट