धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 22 जून। प्राथमिक शाला राइस मिल पारा नगरी में शाला प्रवेश उत्सव का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष बलजीत छाबड़ा वार्ड क्रमांक 8 पार्षद जयंती टुकेश्वरी साहू , हरदीभाटा संकुल समन्वयक लोमस साहू उपस्थित थे।
सर्वप्रथम अतिथियों के द्वारा नव प्रवेशित बच्चों का गुलाल और मुंह मीठा करके स्वागत किया गया। और बच्चों को गणवेश और पुस्तक वितरण भी किया गया। स्वागत उद्बोधन शाला के प्रधान पाठक चमन साहू के द्वारा दिया गया। उन्होंने छात्रों की बेहतर रिजल्ट व शाला का उत्कृष्ट प्रदर्शन के बारे में बताया इसके पश्चात अध्यक्ष नगर पंचायत के द्वारा बच्चों को आशीर्वचन के रूप में उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विद्यालय जीवन की नई शुरुआत के लिए उन्हें प्रोत्साहित किया गया।
पार्षद जयंती साहू ने भी सारगर्भित उद्बोधन दिया एवं वहां पर रसोइयों द्वारा जो भोजन पकाने का कार्य किया जा रहा था। उसमें मध्यान भोजन बनाने के लिए सिंगल गैस चूल्हा में भोजन बनाया जा रहा था जिसे देखकर उन्होंने तत्काल प्राथमिक शाला को एक 2 मुंह वाला गैस भट्टा को सप्रेम भेट किया गया एवं शाला समिति की मांग पर शाला परिसर में बरसात के दिनों में जलभराव होने से छात्रों को शाला तक आने में दिक्कत होने को देखते हुए नगर पंचायत नगरी से प्राक्कलन तैयार कर वहां पर चेकर टाइल्स लगवाने का भी आश्वासन दिया गया एवं सारे अतिथियों ने बच्चों के साथ बैठकर मध्यान भोजन ग्रहण किया।
कार्यक्रम में शिक्षिका अरुण चौहान , रसोईया रामप्यारी यादव, सफाई कर्मी देवेंद्र साहू , साला प्रबंधक अध्यक्ष महेश्वरी साहू, समूह अध्यक्ष कच्रीबाई गौर, सदस्य सोनी बाई पटेल , सदस्य कलाबाई नाग। उपस्थित रहे।


