धमतरी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 20 जून। पूरे विश्व में 0 से 5 वर्ष तक के शिशु मृत्यु का एक बड़ा कारण दस्त / डायरिया का होना है। जिसके रोकथाम हेतु शासन के निर्देशानुसार 16 जून से 31 जुलाई तक स्टॉप डायरिया केम्पेन चलाया जा रहा है। जिसके तहत जन जागरूकता, साफ सफाई , विकासखंड नगरी के लगभग 14332 बच्चों को ओआरएस पैकेट तथा 14 दिन के लिए जिंक टेबलेट का वितरण किया जाएगा।
इसी कड़ी में 18 जून को विकासखंड नगरी में जनपद उपाध्यक्ष हृदय लाल साहू व जनपद सदस्यों डॉ. ए .के. नेताम खंड चिकित्सा अधिकारी नगरी के द्वारा 0 से 05 वर्ष के बच्चों को तिलक गुलाल लगाकर उनका स्वागत कर ओआरएस और जिंक का वितरण कर स्टॉप डायरिया केम्पेन का शुभारंभ किया गया। कार्यक्रम में हितेंद्र कुमार साहू बी पी एम नगरी के द्वारा स्टॉप डायरिया के सबन्ध में जानकारी देते हुए, डायरिया से बचने के उपाय, हेल्थ हाइजीन , साफ सफाई स्वक्षता ओआरएस बनाने के तरीके और ओआरएस के अन्य विकल्प पर जानकारी दी गयी।


