धमतरी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरुद, 28 जून। भगवान जगन्नाथ की रथयात्रा के पावन अवसर पर कुरुद की प्राचीन राधाकृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार पश्चात बने नये एवं भव्य स्वरूप का लोकार्पण विधायक अजय चन्द्राकर एवं प्रथम नागरिक ज्योति भानु चन्द्राकर के कर कमलों से हुआ।
नगर के वार्ड क्रमांक 6 कुर्मी पारा स्थित प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर के जीर्णोद्धार का काम पूरा होने के बाद शुक्रवार को इस भव्य मन्दिर का लोकार्पण विधि विधान से किया गया। ज्ञात हो कि स्व. बालकुराम, झाडू राम बैस की स्मृति में इस प्राचीन मंदिर का कायाकल्प कराने की घोषणा कुछ समय पहले पूर्व मंत्री श्री चन्द्राकर ने कि थी। उन्होंने इसके पूर्व भी चंडी मंदिर, हनुमान मंदिर सहित नगर के अधिकांश आस्था केन्द्रों का जीर्णोद्धार करा उन्हें भव्य स्वरूप देने में अपनी भूमिका निभाई हैं।
इसी क्रम में प्राचीन राधा कृष्ण मंदिर को नये सिरे से आकर देने का काम ग्रामीण यांत्रिक सेवा विभाग को सौंपा गया था। रथयात्रा के दिन हुए लोकार्पण समारोह में मंत्रोच्चारण एवं पूजा आरती में शामिल हुए विधायक चन्द्राकर ने सभी को बधाई दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता निरंजन सिन्हा, सुरेश अग्रवाल, शेखर चन्द्राकर, मोहन अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहू, विधायक प्रतिनिधि भानु चन्द्राकर, नगर संयोजक भोजराज चन्द्राकर, महामंत्री प्रभात बैस, नंदु चन्द्राकर, प्रकाश ढींवर, विकास चन्द्राकर, पार्षदगण मिथलेश बैस, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, महेन्द्र गायकवाड़, सितेश सिन्हा, रवि मानिकपुरी, जितेंद्र चन्द्राकर, खिल्लू देवांगन, सुनील चन्द्राकर, प्रकाश चैनवानी, महेश सिन्हा, भारत साहू अनुराधा साहू, कमलेश रेड्डी, भारत ठाकुर, चुनमुन रवि चन्द्राकर, मोहन सुखराम, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ सम्मिलित थे।