धमतरी

कुरुद-मेघा भाजपा मंडल में मनी श्यामाप्रसाद की पुण्यतिथि
24-Jun-2025 3:42 PM
कुरुद-मेघा भाजपा मंडल में मनी श्यामाप्रसाद की पुण्यतिथि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

कुरुद, 24 जून। भाजपा मंडल कुरूद एवं मेघा में पार्टी संस्थापक डॉ.श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि को बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया। उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर भाजपा नेताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए श्री मुखर्जी के बताये रास्ते पर चलने का संकल्प लिया।

23 जून को पुराना बाजार कुरुद में स्थापित डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी की विशाल प्रतिमा में भाजपा नेता, कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद करते हुए उनके पदचिह्नों पर चलने का संकल्प लिया गया। कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष कृष्णकांत साहु, विधायक प्रतिनिधि भानू चन्द्राकर, भाजपा नेता त्रिलोकचंद जैन, कुलेश्वर चन्द्राकर, भोजराज चन्द्राकर, प्रभात बैस, मोहन अग्रवाल, हरिशंकर साहु, मालकराम साहु, सुरेश अग्रवाल, लोकेश्वर सिन्हा, नंदु चन्द्राकर, प्रकाश ढीवर, विकास चन्द्राकर, मिथलेश बैस, राजकुमारी ध्रुव, कविता चन्द्राकर, खिलेन्द्र, गोरख देवांगन, सोम साहु, टेकू, तरूण साहु, प्रवीण चंदेल,वियादव प्रकाश, बल्लू चन्द्राकर, राकेश यादव, भूमिका सिन्हा, संगीता सेन, ममता साहु, टीकम कटारिया, सुरज देवांगन, खेमराज सिन्हा आदि मौजूद थे।

इसी तरह भाजपा मंडल मेघा में भी श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई गई। जिसमें  मुख्य वक्ता मंडल प्रभारी श्याम साहू ने बताया कि डॉ. मुखर्जी ने संसद में दिए अपने भाषण में धारा-370 को समाप्त करने की वकालत कर अगस्त 1952 में जम्मू की विशाल रैली में उन्होंने अपना संकल्प दोहराते हुए कहा था कि या तो मैं आपको भारतीय संविधान दिलवाऊंगा या फिर इस उद्देश्य के लिये अपना जीवन बलिदान कर दूँगा। मंडल अध्यक्ष कल्याण सिंह राजपूत ने बताया कि श्री मुखर्जी का जन्म 6 जुलाई 1901 में कलकत्ता में हुआ।1953 में जम्मू कश्मीर गये। जहाँ उन्हें गिरफ्तार कर नजऱबन्द कर लिया गया। और 23 जून 1953 को रहस्यमय परिस्थितियों में उनकी मृत्यु हो गयी। पूर्व मंडल अध्यक्ष होरीलाल साहू ने कहा कि उन्होंने तात्कालिन नेहरू सरकार को चुनौती दी तथा अपने दृढ़ निश्चय पर अटल रहे। 

जनपद सभापति राजेश साहू ने मोदी सरकार के विकसित भारत और11 वर्ष के कार्यकाल की जानकारी दी। इस अवसर पर जिला पंचायत सभापति  मीना साहू, प्रीतराम देवांगन, नूतन घृतलहरे, दुर्गेश यादव, नरोत्तम यदु, एचआर मांगिया, विनीता साहू, हेमलता देवांगन, राजेश्वरी आनंद पटेल, ईश्वरी काशी साहू, गुलशन देवांगन, भुषण यादव, राधे पटेल, चंद्रहास साहू, डेमू साहू, रोहित, हेमंत साहू, आनंद पटेल, मदन पाल, रोमेंद्र साहू, शुभम् नागरची, मनोज यादव, जगन्नाथ महिलवार, अखिलेश यादव, टोमिन, धनेश्वरी साहू, तरुण पटेल लोमेश वैष्णव, यशवंत, घासू साहू, पारस घाटगे, जीवन साहू, चेला पटेल, यशवंत यादव, चुम्मन, भोला, हरिशंकर साहू आदि  ग्रामवासी मौजूद थे।


अन्य पोस्ट